विवाह पंजीकरण हेतु अथक प्रयास करने वाले शिवराज वीरवाडिया (जहाजपुर), रामधन थरोदा (शाहपुरा) और मथरा लाल मांदल (सुवाणा) का किया सम्मान
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सकल जाट समाज द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तृतीय जाट सामूहिक विवाह (1 नवंबर 2025) के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आज जाट धर्मशाला हरणी महादेव भीलवाड़ा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल मेवाड़ जाट महासभा के संरक्षक जगदीश रणवा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बाज्या, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा एवं उपाध्यक्ष नारूलाल सेफट का दुपट्टा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर, सामूहिक विवाह के लिए अब तक 18 जोड़ों के पंजीकरण हेतु अथक प्रयास करने वाले शिवराज वीरवाडिया (जहाजपुर), रामधन थरोदा (शाहपुरा) और मथरा लाल माँदल (सुवाणा) का सम्मान किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अखिल मेवाड़ जाट महासभा द्वारा एक लाख रुपये का योगदान दिया गया। स्थायी सदस्यों से 5 लाख 21 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। उपस्थित सभी समाजजनों ने तन, मन और धन से जुड़कर इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बैठक का संचालन करते हुए सभी जाट समाज बंधुओं को संस्था की ओर से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया और आव्हान किया।
Social Plugin