Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सांवलिया सेठ का नवां पाटोत्सव हुआ संपन्न, ज्योति पदयात्रा सेवकों हुए सम्मानित

 

2016 की गौरवशाली पदयात्रा को याद कर सैकड़ों भक्तों का किया गया आभार व्यक्त

 

                  भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नौगांवा स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में नवां पाटोत्सव आस्था और भक्ति के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ। कार्तिक कृष्ण सप्तमी, सोमवार, को आयोजित इस विशेष समारोह में वर्ष 2016 की ऐतिहासिक ज्योति पदयात्रा में निस्वार्थ सेवा देने वाले सैकड़ों भक्तजनों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया गया। मंदिर परिसर में अलौकिक वातावरण और जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी के बताया की कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.00 बजे हवन-यज्ञ के साथ हुई। इस दौरान ओम बूलिया के विशेष आग्रह पर विशिष्ट भक्तों ने अपनी धर्मपत्नियों के साथ यजमान के रूप में धोती धारण कर आसन ग्रहण किया। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद, सुबह 10.00 बजे से महंत मदन मोहन दास, संरक्षक डीपी अग्रवाल, ओम बुलिया, रामेश्वर छिपा, भवानी शंकर जोशी, नरेंद्र जैन, दादा पुरुषोत्तम, लोकेश सुवालका राश्मी, पंडित प्रकाश शर्मा मंगरोप, चेनसुख बुलिया, सुरेश गुप्ता, विजय राठी, गणेश प्रजापत, मनीष बहेड़िया, रामप्रकाश बहेड़िया, राधेश्याम वैष्णव रायपुर, विनीत द्विवेदी, भरत, कन्हैयालाल गर्ग सांवरियाजी, प्यारचंद गर्ग निंबाहेड़ा, अशोक तिवारी, संजय सेन आदि सेवकों और भक्तजनों को मठरी प्रसाद, दुप्पटा माला पहनाकर सप्तनिक सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2016 में सांवलिया सेठ के मूल मंदिर मण्डफिया से प्रज्वलित गौरवशाली ज्योतिरथ को लगभग 50 गाँवों का भ्रमण कराते हुए नौगांवा तक लाने के पुनीत कार्य में अपूर्व सहयोग दिया था। इसी पवित्र ज्योत का उपयोग बाद में नौगांवा स्थित विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और यज्ञ संपन्न करने में किया गया था। सम्मान समारोह के बाद राजभोग दर्शन और आरती हुई। इस अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया, जिसे बाद में उपस्थित सभी धर्मप्रेमी बंधुओं ने भोजन-प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, महामंत्री कैलाश डाड, संरक्षक डीपी अग्रवाल, और उपाध्यक्ष कमल कंदोई ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष सोडानी ने कहा कि भक्तों की गरिमामय उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ है और सभी ने ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।                

 

 


Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200