Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

1200 भाजपा कार्यकर्ताओ संग  विधायक जब्बर सिंह सांखला ने तनोट माता के किए दर्शन, भाजपा का एमएलए बनना ही अपने आप में मंत्री बनने से कम नहीं है 

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने 1200 भाजपा कार्यकर्ती,संत महात्माओं के साथ प्रदेश में सुख ,शांति व समृद्धि के लिए माता नोट के दर्शन किए उस दौरान विधायक ने कहा कि बिना मांगे मां तनोट सब कुछ देती है यहा मांगने की जरूरत नहीं है मां की कृपा से ही आज मैं यहां तक पहुंचा हूं और भाजपा का एमएलए बनना ही अपने आप में मंत्री बनने से कम नहीं है ।

भीलवाड़ा जिले के आसींद से दूसरी बार विधायक बने भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला 1200 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय पश्चिमी राजस्थान की धार्मिक यात्रा पर है जहां आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1200 कार्यकर्ता शुक्रवार को जोधपुर होते हुए शनिवार भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनोट माता के दर पहुंचे उन सभी ने तनोट माता की आरती में शिरकत करने के बाद मां के दर्शन कर देश , प्रदेश व भीलवाड़ा जिले में खुशहाली की कामना की । तनोट माता के दर्शन के दौरान भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में स्थित अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज तीर्थ स्थल की पीठाधीश्वर महंत सुरेश दास , आसपहाड धुणी के महंत महेंद्र पुरी, भीलवाड़ा से पूर्व भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया सहित हनुवंत सिंह राठौड़, नरेश सांड, भगवती लाल शर्मा के साथ आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1200 भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, राजनेता मौजूद रहे।

 जहां तनोट माता मंदिर परिसर में आसींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के मंहत सुरेश दास ने कहा कि भारत-पाक की सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर का मेरा पहला दर्शन है हमारे क्षेत्रिय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने हमें मंदिर दर्शन व यहां रखी प्रसादी के लिए आमंत्रित किया था हम यहां पहुंचे हमे नवरात्रि से पहले यहा दर्शन का मौका मिला है भगवान श्री देवनारायण भी सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं भीलवाड़ा जिले में प्रेम भाईचारा एकता बनी रहे ऐसी मेने माता रानी के दर्शन कर कामना की है इस मंदिर का इतिहास भी बहुत पुराना है यह संकट में रक्षा करने वाली मां है।

 वही आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि मैं वर्ष 2006 से यहां माता रानी के दर्शन करने आता हूं माता रानी की मेरे पर बहुत बड़ी कृपा है माता रानी से मन्नत मांगने की आवश्यकता नहीं होती है बिना मांगे ही सब कुछ मिलता है मेरे आसींद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं वह मतदाताओं का आशीर्वाद भी मुझे दो बार मिला जिसकी बदौलत में आसींद विधानसभा क्षेत्र से दौ बार विधायक बना हूं मेरे मन में एक अरदास थी की दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद मैं तो हमेशा माता के दर्शन करता हूं लेकिन आसींद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के संग धार्मिक यात्रा पर पश्चिमी राजस्थान में माता तनोट के दर्शन करने पहुचु वो इच्छा आज पूरी हुई है जहां छोटी गाड़ियों के साथ ही बड़ी बसों में लगभग 1200 कार्यकर्ताओं के साथ मा तनोट के दर्शन किए हैं यह तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा है यात्रा के दौरान जगह-जगह धार्मिक मंदिरों के दर्शन किए गए हैं इसमें हमारे को अंतरराष्ट्रीय सवाईभोज  मंदिर के महंत सुरेश दास व आसपहाड दरबार के महेंद्रपुरी का भी आशीर्वाद मिला है हमे खुशी है कि हमारे एरिया में इस बार अच्छी बरसात हुई है और खारी बांध भी मा तनोट की कृपा से दूसरी बार छलका है और खारी नदी में भी पानी की आवाक जारी है जिसके कारण किसान ,आमजन ,व्यापारी सभी प्रश्न है ।

दौ बार एमएलए बनने के बाद क्या मंत्री के लिए मन्नत मांगी है जिस सवाल पर भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि तनोट मां से मांगने की जरूरत नहीं है बिना मांगे ही मां सब कुछ देती है जहां विधायक ने कहा कि आज तक मै जिस मुकाम पर पहुंचा है वह माता तनोट के आशीर्वाद के कारण ही पहुंचा हूं मेरे कार्यकर्ता मंत्री बनने की अरदास कर रहे हैं तो वह कार्यकर्ता की निजी भावना है लेकिन मै जिस पार्टी से बिलॉन्ग करता हूं वहा भाजपा का एमएलए बनना ही अपने आप मे मंत्री बनने से कम नहीं है।