Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जीतो लेडीज विंग की महिलाओं ने सीखा सफल बुटीक बिजनेस मॉडल का मंत्र

 

 

 

 

क्राफ्ट टू कुट्योर - लर्निंग एक्सपीरियंस वर्कशॉप में मिला फैशन उद्यमिता का व्यावहारिक प्रशिक्षण

 

 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए जीतो भीलवाड़ा लेडीज़ विंग द्वारा सक्षम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत क्राफ्ट टू कुट्योर-लर्निंग एक्सपीरियंस वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य महिलाओं को बुटीक एवं फैशन व्यवसाय से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना रहा। जीतो लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में सदस्यों को बुटीक संचालन, फैशन डिजाइनिंग और व्यावसायिक प्रबंधन से जुड़ी बारीकियों की गहन जानकारी दी गई। वर्कशॉप का संचालन प्रसिद्ध डिज़ाइनर श्वेता जैन द्वारा किया गया, जिन्होंने फैब्रिक की गुणवत्ता की पहचान, डिज़ाइन फ्लो, सिलाई-पैटर्न, प्राइसिंग स्ट्रेटजी, क्लाइंट कंसल्टेशन, उत्पाद की फिनिशिंग तथा बुटीक मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। डिजाइनर श्वेता जैन ने अपने मार्गदर्शन में बताया कि रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और सुनियोजित रणनीति मिलकर ही एक सफल बुटीक बिजनेस मॉडल की नींव रखते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें फैशन इंडस्ट्री की व्यवहारिक चुनौतियों से भी परिचित कराया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वयं का बुटीक, फैशन यूनिट अथवा स्टिचिंग वेंचर प्रारंभ करने हेतु प्रेरित करना और उन्हें कौशल आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। वर्कशॉप में उपस्थित सदस्यों ने सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनके आत्मविश्वास, समझ और व्यावसायिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर उपयोगी बनेगी। भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर जीतो लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल, स्किल डेवलपमेंट की को-कन्वीनर शोभिका खजांची, वाइस चेयरपर्सन नीतू चोरड़िया, सेक्रेटरी अमिता बाबेल, कोषाध्यक्ष नेहा नाहर, स्पोर्ट्स कन्वीनर स्वीटी नैनावटी, टूर कन्वीनर सोनल मेहता, बोर्ड मेम्बर रंजनी सिंघवी, अल्का जैन, पायल सिंघवी, मंजुला जैन, रानी, कृष्णा, सुमन, लितिका पाटनी, सरोज, आकांक्षा जैन सहित जीतो लेडीज विंग की अनेक सदस्याओ की उपस्थित रहीं।