Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

संघ प्रमुख ने डीडवानिया परिवार के विवाह समारोह में की शिरकत,वर- वधु को दिया आशीर्वाद, संघ से जुडे कुटुंब परिवारो से की चर्चा

भीलवाड़ा: आरएसएस प्रमुख डा मोहन भागवत बुधवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे जहां उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचने पर आरएसएस के पदाधिकारीयो ने संघ प्रमुख की अगवानी की इस दौरान संघ प्रमुख ने शादी समारोह में नवविवाहित दंपति को आर्शिवाद दिया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को दोपहर भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव रोड स्थित एक रिसॉर्ट में भीलवाड़ा के सत्यप्रकाश डीडवाना के पुत्र व पाली जिले से संघ से जुड़े पदाधिकारी के रिश्तेदार की बेटी की शादी में शिरकत की जहां  संघ प्रमुख मोहन भागवत भीलवाड़ा पहुंचने पर आरएसएस के पदाधिकारीयो सहित वर व वधू पक्ष के रिश्तेदारों ने अगवानी की जहां डां. भागवत में वर- वधु को आशीर्वाद देने के बाद आर एस एस के पदाधिकारीयो से भी चर्चा करने के बाद आरएसएस से जुड़े लगभग 250 कुटुंब परिवार के सदस्यों से भी संवाद किया। संघ प्रमुख के दौरे को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित रेलवे स्टेशन ओर शादी विवाह समारोह स्थल के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। संघ प्रमुख ने रात्रि 8:00 बजे ट्रेन से वापिस प्रस्थान किया इस दौरान पुरे कार्यक्रम में राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम सहित चित्तौड़ प्रांत व संघ से जुड़े कहीं पदाधिकारी मौजूद रहे।