कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान सत्र आयोजित, कोदूकोटा व मुरारका शूटिंग में स्वास्थ्य जांच, मेडिकल कॉलेज में आईईसी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिलेभर में एचआईवी जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा और नशा मुक्ति संदेश को लेकर विभिन्न संस्थानों एवं विभागों द्वारा अनैकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लिंक वर्कर स्कीम, जिला एड्स नियंत्रण इकाई, एआरटी सेंटर, टीआई इकाइयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के संयुक्त प्रयास से आमजन व युवा वर्ग में व्यापक संदेश पहुंचाया गया। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कटारिया और जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी हरलाल मीणा ने एचआईवी, टीबी, एआरटी दवाओं और रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान डॉ. प्रदीप कटारिया ने महाविद्यालय में एचआईवी संक्रमण, टीबी के लक्षण, दोनों रोगों से जुड़े भ्रांतियों, उपचार प्रक्रियाओं, एआरटी दवा एवं सीडी-4 जांच के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आईपीइएस संस्था से मुस्कान लुधानी ने पीपीटी के माध्यम से एड्स बचाव पर जानकारी दी और छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। हरलाल मीणा ने बताया कि एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी 1097 टोल-फ्री नंबर पर उपलब्ध है और कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान हुआ। हरलाल मीणा ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि नशे की लत न केवल स्वास्थ्य को बल्कि परिवार और भविष्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है। उन्होंने छात्राओं से नशे से दूर रहने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. जांगिड ने कहा कि एचआईवी संबंधी जागरूकता की कमी व सामाजिक भ्रांतियां आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। उन्होंने छात्राओं से समाज में भेदभाव समाप्त करने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी रीना सालोंदिया, गौरव कारवाल, संकाय सदस्य एवं आइडियल पब्लिक संस्थान से रेखा सेन, अमित शर्मा एवं कलावती सहित अन्य पदाधिकारी, लेखा सहायक योगेश कुुुुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अंजली अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार मीणा द्वारा दिया गया।
कोदूकोटा में एचआईवी स्क्रीनिंग कैंप आयोजित-
विश्व एड्स दिवस पर लिंक वर्कर स्कीम के तहत कोदूकोटा गांव के बस स्टैंड पर एचआईवी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 28 व्यक्तियों की जांच की गई। लोगों को एचआईवी रोकथाम, संक्रमण के रास्तों एवं उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
मेडिकल कॉलेज में आईईसी एग्जीबिशन का आयोजन-
एआरटी सेंटर के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस पर आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में एचआईवी/एड्स से संबंधित पोस्टर, मॉडल, जानकारी व परामर्श के माध्यम से विद्यार्थियों एवं मरीजों को जागरूक कर एचआईवी रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी दी गई।
मुरारका शूटिंग लिमिटेड में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित-
टीआई गम्स इकाई द्वारा माइग्रेंट्स साइट-मुरारका शूटिंग लिमिटेड, रीको फेज सेकंड, पुर रोड-पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। श्रमिकों को एचआईवी रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार एवं उपचार सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।


Social Plugin