नोगांवा में मोक्षदा एकादशी पर गूंजी सांवरिया सेठ की महिमा, भक्ति के रंग में डूबे भक्त
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर नोगांवा में सोमवार को मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और भक्तिमय माहौल में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में भगवान श्री सांवरिया सेठ का विशेष अभिषेक किया गया। मुख्य पुजारी दीपक आनंद पाराशर और पंडित प्रकाश शर्मा ने मिलकर ठाकुरजी का विष्णु रूप में विशेष पुष्पों और रत्नों से नयनाभिराम श्रृंगार किया, जिसे देखकर भक्तगण भावविभोर हो गए। दिन भर मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और शाम होते ही मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन शुरू हुआ, जिसने पूरे माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया। पुर महिला मंडल सहित भक्तों ने सांवरिया सेठ की महिमा का गुणगान करते हुए कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए। रात भर चली इस भजन संध्या में भक्तों ने नृत्य भी किया और पूरा मंदिर परिसर 'जय सांवरिया सेठ' के जयकारों से गूंज उठा। भजन संध्या में भक्तों द्वारा प्रस्तुत किए गए कुछ लोकप्रिय भजन बोल इस प्रकार थे: "काला-काला कहे गुजरी, मत काले का नाम ले...", "सांवरिया तेरी चाहत में...", "ओ मेरे सांवरिया, मेरा दिल बस में नहीं...", "इक वार आवो सांवरिया, थारी बाट निहारे मीरा बाई...", और "श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम..."। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित भक्तों को सांवरिया सेठ का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर विशेष भजन संध्या और धार्मिक अनुष्ठानों की यह परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है, जिससे स्थानीय भक्तों को अध्यात्म और शांति का अनुभव मिलता है।


Social Plugin