रामदयाल चौधरी ने जालिया गांव का बढाया मान, जाट बने राजस्थान सचिवालय एथेलेटिक्स टीम के मैनेजर , पैतृक गांव में खुशी की लहर

रामदयाल चौधरी ने जालिया गांव का बढाया मान, जाट बने राजस्थान सचिवालय एथेलेटिक्स टीम के मैनेजर , पैतृक गांव में खुशी की लहर

ब्यावर -ब्यावर जिले की मसूदा पंचायत समिति के जालिया द्वितीय गांव के रहने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षक रामदयाल जाट ने जालिया का मान बढाया है जहां उनका राजस्थान सचिवालय एथेलेटिक्स टीम का मैनेजर बनाया है जिसके बाद उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है ।

कार्मिक विभाग के वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया की केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीडा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में 19 से 21 फरवरी तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स -7 ,चंडीगढ़ में आयोजित हो रही है इस अखिल भारतीय सिविल सेवा राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जालिया सेकंड के निवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानिया के  शारीरिक शिक्षक रामदयाल चौधरी को राजस्थान एथेलेटिक्स टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया , उक्त खबर पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिविल सेवा वॉलीबॉल टीम के मैनेजर कुंदन पंड्या, कप्तान इस्लाम कायमखानी, व हरीश खटिक ,नरेंद्र जटिया,कमलेन्द्र कुमावत ,सुरेंद्र जाजोत ,रमेश कटारिया व सागर मेवाडा ने खुशी व्यक्त की ।

जालिया द्वितीय गांव के रहने वाले रामदयाल जाट समाज सेवा के साथ ही वॉलीबॉल के खिलाड़ी होने से रामदयाल का नाम पूरे क्षेत्र में विख्यात है वैसे । रामदयाल को लोग प्यार से आर डी जाट भी कहते हैं रामदयाल जाट पूर्व में वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे इस दौरान जब भी वॉलीबॉल का मैच होता था तब मैच को देखने काफी संख्या में लोग बड़े उत्साह से बैठे रहते थे अब रामदयाल जाट राजस्थान सचिवालय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर बनने पर उनके शुभचिंतकों प्रसंस्को व जालिया ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।