सड़क हादसे में जैसलमेर के महंत ब्रह्मपुरी महाराज का हुआ निधन
भीलवाड़ा -जैसलमेर के गुलाब सागर मठ के मंहत ब्रह्मपुरी महाराज का गुरूवार को भीलवाड़ा में सड़क हादसे में निधन हो गया इसके बाद भीलवाड़ा में हिंदू समाज सहित संत समाज में शौक की लहर फैल गई।
जैसलमेर के गुलाब सागर मठ के महंत ब्रह्मपुरी महाराज महाकुंभ से मन्दसौर की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानपुरा पुलिस चौकी के पास एक ट्रेलर ने मंहत की कार को टक्कर मार दी । हादसे में मंहत 63 वर्षीय ब्रह्मपुरी महाराज की मौके पर मौत हो गई वहीं मंहत की कार चालक अशोक पुत्र हेमराज वैष्णव घायल हुआ जिसको इलाज के लिए माण्डल उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं महंत के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
महाकुंभ से लौट रहे थे मंहत- जैसलमेर के गुलाब सागर मठ के मंहत ब्रह्मपुरी महाराज अपने ड्राइवर के साथ कुंभ यात्रा से लौट रहे थे इसी बीच मंदसौर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जहां अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानपुरा पुलिस चौकी के पास ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे मंहत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
गुलाब सागर मठ के मंहत है ब्रह्मपुरी जी महाराज- जैसलमेर के गुलाब सागर मठ के महंत ब्रह्मपुरी महाराज अटल अखाड़े के महंत थे जहा जैसलमेर में 200 से 300 साल पुराने गुलाब सागर मठ की जिम्मेदारी है। ब्रह्मपुरी महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और बाल्यावस्था से वह जैसलमेर में लाल गुरुजी के सानिध्य में आए और 14 साल की उम्र में संन्यास लेकर गुलाब सागर मठ के महंत बने।
Social Plugin