Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

हमारा दृढ़ संकल्प होना चाहिए कि हम हमेशा धर्म और उचित मार्ग पर चलें: हनुमान सिंह

 

 

 

 

 

गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास का वार्षिकोत्सव अरुणोदय-2025 सम्पन्न

 

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास, अंबेडकर नगर में रविवार को वार्षिकोत्सव अरुणोदय-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय समारोह को स्वामी अच्युतानन्द का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ, जिन्होंने उपस्थित लोगों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजस्थान क्षेत्र, कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह थे। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनमें आत्मविश्वास के अरुणोदय (जागृति) की बात कही। अपने उद्बोधन में हनुमान सिंह ने कहा कि हमारे जीवन के सभी कार्य, यहाँ तक कि धन अर्जित करना भी, हिन्दू जीवन दर्शन पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने एक महत्वपूर्ण संदेश दियारू धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति को अपनी कमाई (भोजन या धन) को केवल निजी उपभोग के लिए नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे प्रसाद (पवित्र भेंट) के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रसाद का सही आचरण सेवा और दान के माध्यम से बार-बार बाँटकर करना है। इस कर्तव्य को पूरा करने के बाद, हमारा दृढ़ संकल्प होना चाहिए कि हम हमेशा धर्म और उचित मार्ग पर चलें। उन्होंने निस्वार्थ कर्म और धर्मपरायणता को जीवन का मूल मंत्र बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने की। उद्योगपति एवं समाजसेवी बनवारी लाल मुरारका मुख्य अतिथि थे, जबकि समाजसेवी ममता मोदानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर और छात्रावास अध्यक्ष गणेश सुथार तथा सचिव विशाल गुरुजी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रन्यास के सचिव रवींद्र मानसिंहका ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें वर्ष भर की गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया।

छात्रों का मनमोहक प्रदर्शन

 इस अवसर पर छात्रावास के वर्ष पर्यंत के कार्यों का एलईडी पर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। शिखा अग्रवाल के सानिध्य में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें अंग्रेजी नाटक, महाराणा प्रताप पर आधारित नाटक, देशभक्ति गीत श्नीला घोड़ाश् पर नाटक और योगासन का प्रदर्शन शामिल थे। बाँसुरी पर गीत प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया। बाँसुरी वादन और जिमनास्टिक का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भामाशाहों का अभिनंदन

        प्रन्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कार्यक्रम में उपस्थित शहर विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, उद्योगपति बनवारी लाल मुरारका, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण डाड, बलराम सोडानी, कृष्णगोपाल सोडानी, बनवारी लाल सोमानी, सुनील बांगड़ समेत सभी भामाशाहों का सम्मान किया। छप्पन भोग का आयोजन भी हुआ। शिविर में योग गोकुल शर्मा श्री राम योगा सेंटर सहयोगी अभिश्रुता ने कराया। महाराणा प्रताप का नाटक राजेश जीनगर ने निर्देशित किया, और अंग्रेजी नाटक शिखा अग्रवाल ने कराया। संगीत अभय सोनी एवं दारा सिंह ने तैयार कराया। कार्यक्रम का संचालन विनती तापड़िया और राजेश जीनगर ने किया। आभार छात्रावास सचिव विशाल गुरुजी ने जताया।    '