Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

श्री विट्ठल संस्कार सेवा समिति ने की चिकित्सा उपकरण बैंक की स्थापना

 

समाज के जरूरतमंद सदस्यों को मिलेगे निःशुल्क उपकरण, वार्षिक आमसभा एवं दीपावली मिलन समारोह हुआ आयोजित

 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री विट्ठल संस्कार सेवा समिति, भीलवाड़ा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ''चिकित्सा उपकरण बैंक'' की स्थापना की गई है। यह घोषणा समिति की वार्षिक आमसभा एवं दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर संत नामदेव भवन, विद्युत नगर, नेहरू रोड, भीलवाड़ा में की गई। समिति द्वारा स्थापित यह चिकित्सा उपकरण बैंक समाज के जरूरतमंद सदस्यों को निःशुल्क चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगा। उपलब्ध उपकरणों में व्हीलचेयर, सेमी फॉउलर बेड, मैट्रेस, आइवी रोड, एयर बेड, नेबुलाइज़र, डिजिटल बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, फोल्डिंग वॉकर, कमोड चेयर, पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, लेग स्टिक यूरिन पॉट, वेट मशीन, और बेड पैन जैसे आवश्यक साधन शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामलाल छापरवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय दर्जी महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती लीना सर्वा, मेवाड़ महासभा के संरक्षक सुरेश मेहर, पूर्व कोषाध्यक्ष भेरूलाल तोलंबिया, पूर्व संगठन मंत्री मदनलाल लूण्डर तथा ऑडिटर लक्ष्मी लाल छापरवाल शामिल हुए। इस अवसर पर, अतिविशिष्ट अतिथियों के रूप में चिकित्सा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जैसे डॉ. सुभाष टेलर, डॉ. महेंद्र छापरवाल, डॉ. ऋषि टेलर, डॉ. विजेंद्र मोयल, डॉ. पायल टेलर, डॉ. अभिषेक टेलर और डॉ. श्रेयांश नेहरिया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पुनीत कार्य के लिए समाज के बंधुओं ने उदारतापूर्वक सहयोग किया, जिसमें प्रमुख दानदाताओं में डॉ. सुभाष टेलर 21000, श्यामलाल ठाडा 11000, मदनलाल लूण्डर 11000, दलीप सर्वा 2100 कुल 45100 की अनुदान राशि प्राप्त हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के अध्यक्ष संदीप लूण्डर ने किया। कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र डीडवानिया ने वार्षिक आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, और मेवाड़ महासभा के ऑडिटर लक्ष्मी लाल छापरवाल ने ऑडिट रिपोर्ट पर विस्तृत जानकारी दी। समिति के सह-सचिव श्याम सुंदर नेगी, उपाध्यक्ष लादू लाल डीडवानिया तथा संगठन मंत्री राजेश बूलिया का कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान रहा। समिति का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को दर्शाता है।

'



Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200