शिविर में बच्चों को योगासन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी, सहित कई गतिविधियाों का ज्ञान करवाया जाएगा।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग द्वारा 16 व 17 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। भीलवाड़ा शहर में पहली बार इस प्रकार के शिविर का आयोजन हो रहा है जो एक अनूठी पहल है, जो बच्चों में संस्कार व मूल्यों को स्थापित करने में मदद करेगा। श्री महेश सेवा समिति के निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि भीलवाड़ा स्थित रामेश्वरम में होने वाले इस दो दिवसीय शिविर में 7 से 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। शिविर में बच्चों को योगासन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, वैदिक खेल, भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी, बौद्धिक व्यायाम, मंत्रोच्चारण, प्रेरक कहानियां, रचनात्मक गतिविधियां आदि का ज्ञान करवाया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शिविर के समापन पर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि बाल संस्कार शिविर एक ऐसा आयोजन है ,जिसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति अच्छे आचरण मूल्यों के बारे में सिखाना है। यह शिविर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि यह शिविर बच्चों में एकता, भाईचारे की भावना, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा इसमें अब तक 280 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है। सचिव राजेन्द्र कुमार कचोलिया ने कहा कि शिविर का मुख्य लक्ष्य बच्चों को चरित्रवान, ज्ञानवान बनाना है। इसके अलावा बच्चों में राष्ट्र सेवा की भावना को बढ़ावा देना भी है। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने शिविर के लिए कहा कि यह दो-दिवसीय कार्यक्रम है, जो बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है और उन में चरित्र व भक्ति के गुणों का संचार करता है।
Social Plugin