भाविप राजस्थान मध्य प्रान्त द्वारा प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के स्वर
सबसे ऊंची विजय पताका लिए हिमालय खड़ा रहेगा" ने जीता सभी का मन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त की प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता–2025 का भव्य आयोजन ब्यावर की स्वामी विवेकानंद शाखा के आतिथ्य में वर्धमान महाविद्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक राजेश चेचानी एवं अनुज मुछाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ। प्रतियोगिता में मध्य प्रान्त की 20 शाखाओं के 220 छात्र–छात्राओं ने सहभागिता की और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष शाखा, भीलवाड़ा की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने "सबसे ऊंची विजय पताका लिए हिमालय खड़ा रहेगा" गीत प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों के मन में राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित कर दी।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रकाश अंबुरे थे, जबकि अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने की।
अपने उद्बोधन में सोमानी कहा कि बच्चों में संस्कार तभी विकसित होंगे जब अभिभावक संस्कारित होंगे। परिषद् का उद्देश्य है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव प्रत्येक बालक के मन में जागृत हो।" राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी और महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने परिषद् की गतिविधियों और प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रकल्प संयोजक राजेश चेचानी ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि प्रकल्प सह संयोजक अनुज मुछाल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी।
प्रांतीय पर्यवेक्षक दिलीप पारीक ने निर्णायकों का परिचय करवाया और प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता हिन्दी, संस्कृत एवं प्रादेशिक भाषाओं — तीनों श्रेणियों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता परिणाम राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता के इस प्रकार से रहा। हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेताजी सुभाष शाखा, भीलवाड़ा की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही, द्वितीय स्थान पर अजमेर मुख्य शाखा की सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल एवं तृतीय स्थान ब्यावर विवेकानंद शाखा की सेंट्रल एकेडमी स्कूल का दल रहा। वहीं लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेताजी सुभाष शाखा, भीलवाड़ा की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान पर विजयनगर मुख्य शाखा की प्राज्ञ पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान स्वामी विवेकानंद शाखा, विजयनगर की प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल टीम रही। समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री कृष्णकांत सिंघल रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत त्रिपाठी (ब्यावर), डॉ. मनीषा शास्त्री (अजमेर) एवं प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. कविता किरण (फालना) सम्मिलित थीं। उन्होंने संगीत, स्वर, ताल, उच्चारण एवं प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। विजेता दलों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य सभी टीमों को सहभागिता प्रशस्ति पत्र दिया गया। विजेता दल आगामी 16 नवम्बर को अजमेर में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रीजनल एवं प्रांतीय पदाधिकारी, शाखा सदस्य, विद्यालय प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रांतीय प्रभारी प्रवीण जैन, रेखा जैन, वर्षा तापड़िया एवं स्वाती राठी ने संयुक्त रूप से किया। शाखा सचिव स्वाती राठी द्वारा आभार किया गया। समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ। आयोजक स्वामी विवेकानंद शाखा, ब्यावर द्वारा किए गए सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के सफल आयोजन के लिए राजस्थान मध्य प्रान्त ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Regards
Social Plugin