विवाद निवारण तंत्र एवं सीएसआर समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने दिये दिशा-निर्देश
सीएसआर मद से जल संरक्षण, चारागाह विकास व मॉडल तालाब विकसित करने की योजना पर होगा कार्य
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार करने और समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने रीको ग्रोथ सेंटर हमीरगढ़ एवं 33 केवी गायत्री फीडर बनेड़ा में पावर ट्रिपिंग की शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्वरित और स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए, ताकि उद्यमियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम द्वारा उपचारित पानी को साफ करके औद्योगिक इकाइयों को उपलब्ध करवाने के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने उद्यमियों से उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बदलावों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए, ताकि आवश्यक वस्तुओं की खरीद में उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जिले के युवा उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
सीएसआर बैठक में दिये यह महत्वपूर्ण निर्देश
जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि आमजन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से सीएसआर मद के माध्यम से करवाया जाए। उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा देने की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत सरकारी भवनों की छतों पर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिले में चारागाह विकास कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा तालाबों को गोद लेकर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इन योजनाओं में औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में मेवाड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि आरके जैन, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीना, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धनपत राज सोनी, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल ओपी खटोड़, वाटरशेड अधीक्षण अभियंता राजीव मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, रीको के एजीएम एसके नैनावटी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल में जितेन्द्र मीना, अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय, वाणिज्य कर विभाग से रामनिवास जाट, मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स से मानद महासचिव आरके जैन, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा एवं सुमित जागेटिया, बीएसएल से रामदयाल जाट, आरसीएम से बन्ना लाल मेहरा, कृषि विभाग से संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन, सुदिवा स्पिनर्स से अर्पित जैन, आरएसडब्ल्यूएम से वैभव जोशी, जिंदल सॉ लि. से पराग पटेल, कनोरिया एनर्जी से डीएस भाटी, जानकी कॉर्पोरेशन से मधुसुदन शर्मा आदि उपस्थित रहें।
सीएसआर मद से जल संरक्षण, चारागाह विकास व मॉडल तालाब विकसित करने की योजना पर होगा कार्य
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार करने और समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने रीको ग्रोथ सेंटर हमीरगढ़ एवं 33 केवी गायत्री फीडर बनेड़ा में पावर ट्रिपिंग की शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्वरित और स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए, ताकि उद्यमियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम द्वारा उपचारित पानी को साफ करके औद्योगिक इकाइयों को उपलब्ध करवाने के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने उद्यमियों से उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बदलावों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए, ताकि आवश्यक वस्तुओं की खरीद में उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जिले के युवा उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
सीएसआर बैठक में दिये यह महत्वपूर्ण निर्देश
जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि आमजन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से सीएसआर मद के माध्यम से करवाया जाए। उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा देने की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत सरकारी भवनों की छतों पर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिले में चारागाह विकास कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा तालाबों को गोद लेकर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इन योजनाओं में औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में मेवाड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि आरके जैन, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीना, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धनपत राज सोनी, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल ओपी खटोड़, वाटरशेड अधीक्षण अभियंता राजीव मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, रीको के एजीएम एसके नैनावटी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल में जितेन्द्र मीना, अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय, वाणिज्य कर विभाग से रामनिवास जाट, मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स से मानद महासचिव आरके जैन, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा एवं सुमित जागेटिया, बीएसएल से रामदयाल जाट, आरसीएम से बन्ना लाल मेहरा, कृषि विभाग से संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन, सुदिवा स्पिनर्स से अर्पित जैन, आरएसडब्ल्यूएम से वैभव जोशी, जिंदल सॉ लि. से पराग पटेल, कनोरिया एनर्जी से डीएस भाटी, जानकी कॉर्पोरेशन से मधुसुदन शर्मा आदि उपस्थित रहें।
Social Plugin