विधायक टी राजा सिंह का बयान 3 साल बाद में पूर्ण रूप से मै छोड़ सकता हूं राजनीति , राजस्थान में धर्मातरण विरोधी कानून के सही इंप्लीमेंट के लिए बननी चाहिए टास्क फोर्स, मोदी का प्रचारक बनकर अच्छे काम को करूंगा प्रचारित
भीलवाड़ा: दुर्गा शक्ति अखाड़े के नवे स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को भीलवाड़ा आए हैदराबाद से विधायक टी राजा सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून तो बन गया लेकिन वह कानून धरातल पर शक्ति से इंप्लीमेंट हो उसके लिए प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ ही टास्क फोर्स बनाने की आवश्यकता है वहीं मेरा विधायक का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है 3 साल का कार्यकाल अभी बाकी है मैं समझता हूं कि 3 साल बाद कार्यकाल पूरा होने पर मै पूर्ण रूप से राजनीति छोड़ सकता हूं वहीं जिस तरह भगवान राम के प्रचारक हनुमान जी थे उसी प्रकार मै प्रधानमंत्री मोदी का प्रचारक बनाकर उनके अच्छे कार्य को प्रचारित करूंगा।
दुर्गा शक्ति अखाड़ा के नवे स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को भीलवाड़ा शहर के हरीसेवा उदासीन आश्रम परिसर में विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें महामंडलेश्वर महंत हंसाराम ने सभी दुर्गा शक्ति अखाड़े की 2100 बच्चियों (कन्याओ) को कटार दीक्षा दिलाई इस दौरान हैदराबाद से विधायक टी राजा , हरी सेवा उदासीन आश्रम के मंहत हंसराम , महंत बाबू गिरी ,महंत प्रकाश दास सहित हजारों की संख्या में दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाएं मौजूद रही।
जहां दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाओं को संबोधित करते हुए हैदराबाद से विधायक टी राजा सिह ने कहा कि आने वाला समय भारत के लिए बहुत ही संघर्ष और युद्ध का समय है एक समय पहले औरंगजेब के अत्याचार के कारण कहीं पर भी हम पूजा पाठ नहीं कर सकने के साथ ही हमारे मंदिरों की स्थापना भी नहीं कर सकते थे।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद तेलगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान में धर्मान्तरण विरोधी कानून पास हो गया इसके लिए सबसे पहले तो मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद प्रकट करता हूं उन्होंने धर्मांतरण के प्रति बहुत अच्छा कानून पास किया लेकिन कानून तो बन गया लेकिन वह कानून धरातल पर शक्ति से इंप्लीमेंट हो रहा है या नहीं हो रहा है इसके लिए अलग से टास्क फोर्स बनाने के साथ ही अलग से डिपार्टमेंट बनाना चाहिए और उसके व्हाट्सएप नंबर और फोन नंबर जारी करने चाहिए जिससे राजस्थान के किसी भी जिले में कौन सा व्यक्ति जाकर धर्मांतरण कर रहा उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को मैसेज व फोन से मिल सके तो पुलिस तुरंत एक्शन लेगी रियल में राजस्थान में बहुत ज्यादा धर्मांतरण हो रहा था इसलिए कानून बनाने की आवश्यकता थी और कानून बन गया लेकिन आज भी धर्मांतरण, लव जिहाद के नाम पर हिंदू बहन बेटियों का शिकार किया जा रहा है ऐसे में में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन करता हूं कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कदम उठाते हैं उसी प्रकार राजस्थान में भी मुख्यमंत्री द्वारा धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने का काम होगा तो मैं समझता हूं कि ना धर्मांतरण होगा ना लव जिहाद होगा। शक्ति से कानून की पालना होगी तो उस कानून की मान मर्यादा रहेगी वही लेह लद्दाख में हुए आंदोलन को लेकर विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि लेह लद्दाख के बारे में हम सब लोगों ने देखा और सुना की कौन से लोग पत्थर और हथियार लेकर तोड़फोड़ कर रहे थे वह पार्टिकुलर कांग्रेस पार्टी के पार्षद और राजनेता थे यह पूरा का पूरा बहुत बड़ा षड्यंत्र था । लेह लद्दाख बहुत बढ़िया सुंदर एरिया है मेरे को भी वहां जाने का अवसर मिला था इतना साफ सुथरा और शांत एरिया मेने पहली बार देखा था उतने शांत एरिया में भी हिंसा करवाना पुरी की पूरी कांग्रेस की चाल थी वह जो आज जनता के सामने आ चुकी है उनका षडयंत्र विफल रहा है वहीं टी राजा ने नेपाल हो या लेह लद्दाख हो जो लोग आजकल कुछ प्यार भरे बैनर पोस्टर लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं यह पूरा का पूरा संडयन्त्र है यह नहीं चाहते हैं कि भारत शांत रहे शांति बाहल हो । जब से प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब से देश ऊंचाई पर जा चुका है यह कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा यह देश विरोधी और धर्म विरोधी लोगों का षड्यंत्र है वही दंगे प्रसाद कर रहे हैं।
टी राजा भाजपा से दूर है क्या वापस भाजपा में आने का विचार है जिस सवाल पर विधायक टी राजा ने कहा कि मैं राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्य देखकर आया हू भले ही हमारे कुछ नेताओं की गलतियों के कारण पार्टी से हम बाहर आए हैं मुझे राजनीति मे आगे भी चुनाव लड़ो ऐसा कोई इंटरेस्ट नहीं है अभी मेरा लक्ष्य मेरे भारत की हिंदुओं को सुरक्षित रखना जिसके लिए हर राज्य में जाकर मेरी बहन बेटियों को रक्षा करना ओर हर राज्य में हिंदू नौजवानों को हिंदू राष्ट्र के लिए एकत्रित करना है वह संकल्प लेकर में आगे बढ़ रहा हूं मेरे विधायक का कार्यकाल अभी 3 साल का है 3 साल बाद मै समझता हूं कि पूर्ण रूप से मैं राजनीति छोड़ सकता हूं । जिस तरह भगवान श्री रामचंद्र के प्रचारक हनुमान जी थे उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मै प्रचारक बनकर उनके अच्छे व धर्म हित के कार्यकाल का प्रचार करते रहेंगे।
बाईट-टी राजा सिंह
विधायक हैदराबाद
Social Plugin