भीलवाड़ा जिले में दिखा 5 फुट चौड़ें पंख वाला चमगादड़ (फ्लाइंग फोक्स), वन विभाग ने जांच की शुरू
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के सुरली कल्याणपुरा गांव में मंगलवार शाम को 5 फुट चौड़ा व लगभग 3 फीट लंबा चमगादड़ दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है ऐसे में भीलवाड़ा वन विभाग के डीएफओ गौरव गर्ग ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा चमगादड़ पाया जाता है यह इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से एक लंबा चौड़ा विशालकाय चमगादड़ दिखाई दे रहा है जहां मंगलवार शाम वन विभाग की टीम भी शाहपुरा क्षेत्र की सुरली कल्याणपुरा गांव पहुंची उस दौरान यह चमगादड़ दिखाई दिया लेकिन बुधवार सुबह वन विभाग की टीम चमगादड़ दिखाई देने वाले स्थान पर वापस पहुंची तो वह चमगादड़ दिखाई नहीं दिया । शाहपुरा क्षेत्र में ऐसा विशालकाय चमगादड़ पहली बार देखा है लोग डरावनी आंखें , मुंह खोलने पर नुकिले दांत, तीखे कान और पंखों जैसे नुकीले पंजे वाले चमगादड़ को देखकर अपने आप को डरा सा महसूस कर रहे हैं ऐसे में भीलवाड़ा वन विभाग के डीएफओ गौरव गर्ग ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है यह हिंसक प्राणी नहीं है।
जहां भीलवाड़ा वन विभाग के डीएफओ गौरव गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में फ्लाइंग फोक्स यानी चमगादड़ मिला है इस तरह के चमगादड़ भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाते हैं शाहपुरा क्षेत्र में मिले चमगादड़ का वजन डेढ़ से 2 किलोग्राम के करीब है जब यह उड़ता है तो उनके दोनों तरफ दो-दो फीट के पंख खुल जाते हैं जिससे लोगों को डरावना महसूस होता है अक्सर चमगादड़ को दिन में दिखता कम है और रात में ही दिखाई देता है इसीलिए रात में विचरण करता है रात के समय आकाश में बड़े-बड़े फाइटर जेट जैसे राफेल इत्यादि जिस तकनीकी से उड़ते हैं और दुश्मन पर सटीक वार करते हैं उस तकनीकी की प्रेरणा भी चमगादड़ से मिली थी चमगादड़ के मुंह से चिक (echo) निकलता है जो अपने आप में देखने में डरावना लगता है लेकिन चमगादड़ का मानव जीवन पर कोई खतरा नहीं है यह फूलों का रस ओर फ्रूट खाता है जिससे किसानों को फलो व फूलों की खेती में परागण की प्रक्रिया में सफलता मिलती है कभी कबार जब चमगादड़ को कोई बीमारी हो जाती है तो वायरस फैलने का जरूर डर रहता है और वायरस एक जगह से दूसरी जगह फैल जाता है विश्व में चमगादड़ से प्रेरणा लेकर पांडूपियां, रडार सिस्टम , सोनार और मेडिकल में हार्ट के ईको जैसी विभिन्न तकनीकी में भी सफलता मिली है चमगादड़ को अंग्रेजी फिल्मों में खून पीने वाला बताया है जबकि आज तक ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है यह हकीकत में बिल्कुल डरावना नहीं है जहां भीलवाड़ा डीएफओ ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि चमगादड़ से डरे नहीं यह हिंसक नहीं है।
Social Plugin