गहलोत का बयान जीएसटी की अलग-अलग स्लैप से पैदा हो गया आतंक का माहौल , कोई डरा रहा है तो कोई दे रहा है धमकी , भजनलाल जमकर और दबंकता से राज कर प्रदेश में करें इकबाल कायम
भीलवाड़ा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए जीएसटी को लेकर कहा कि जीएसटी की अलग-अलग स्लैब से लोगों में आतंक पैदा हो गया था जीएसटी के नाम पर कोई लोगों को डरा रहा है और कोई लोगों को धमका रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं उनसे मेरा एक ही सवाल है कि कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए कब कारवाई करेगी इसका प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए वही गहलोत ने भाजपा व इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों जब इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाती है तो इलेक्शन कमीशन के बजाय भाजपा जवाब देती है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सलाह देते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान मे स्थिति खराब है पंडित भजन लाल शर्मा मैं आपके खिलाफ नहीं हूं क्योंकि आप नये-नये बने हुए हो आपको अब 2 वर्ष हो गए हैं 1 वर्ष में ही आपको समझ जाना चाहिए था मैं उनकी जगह था ओर मै जब पहली बार मुख्यमंत्री बना उस समय में लोग मेरे को भी 4- 6 महीने का मेहमान मान रहे थे लेकिन मैं प्रदेश का 15 साल सीएम रहा । मैं माली समाज से प्रदेश में एकमात्र कांग्रेस में विधायक हू पंडित भजन लाल शर्मा आप भी पहली बार आए हो आप कॉन्फिडेंस के साथ काम करो जमकर राज करो भगवान की कृपा से आपको मौका मिला है। मुख्यमंत्री प्रदेश में जनता में इकबाल कायम करें क्योंकि प्रदेश की जनता में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है भले ही भजन लाल शर्मा को बुरा लग रहा होगा उनका मीडिया एडवाइजर भजनलाल शर्मा को मेरे बयान जरूर सुनाएं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा में कुमुदलता जी मारासा के चातुर्मास कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भीलवाड़ा सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह पहली सरकार है जहा सरकार बनने के साथ-साथ राजस्थान में फ्रस्ट्रेशन बन गया है कि आमजन की सुनवाई नहीं हो रही है राजस्थान की पब्लिग जाये तो कहां जाए सरकार नाम की कोई चीज नहीं है अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं विकास के काम शुरू नहीं हुए हैं सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।
जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज से देश भर में जीएसटी के बदलाव को लेकर कहा कि जीएसटी के नाम पर केंद्र सरकार ने शुरुआत ही गलत कर दी यह प्रस्ताव यूपीए गवर्नमेंट में हमारे वक्त इसकी शुरुआत हुई थी उस समय सिर्फ एक स्लैब की बात थी जब देश के वित्त मंत्री प्रवण मुखर्जी थे उस समय मैं भी केंद्र सरकार में था और कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमे देश के कहीं राज्यों के सदस्य आए थे उस समय बहुत कम स्लैप दिया था वर्तमान सरकार ने जीएसटी के अलग-अलग स्लैब दिए हैं जीएसटी के अलग- अलग स्लैब 28,18 ,12 से भारत सरकार ने कर दिया जिसके कारण आतंक पैदा हुआ है देश भर मे जीएसटी के नाम पर कोई जेल जा रहा है कोई धमकी दे रहा है कोई सौदेबाजी हो रही है । जीएसटी की नई स्लैप लागू हो गई है इलेक्ट्रोल बांण्ड मामले में ईडी के नोटिस आये ओर बाण्ड आने पर नोटिस ही कैशल हो गये। इलेक्ट्रॉल बांड ने देश भर में पैसा इकट्ठा करने का जो आतंक मचाया वह पैसों का वापस रिफंड होना चाहिए । गहलोत ने पिछले दिनों वसुंधरा मुख्यमंत्री होती तो मजा आ जाता है जिस सवाल पर आज अशोक गहलोत ने पुन कहा कि वसुंधरा प्रदेश की दौ बार मुख्यमंत्री रह चुकी है इसलिए मैंने कहा था कि अगर वसुंधरा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनती तो वसुंधरा के पहले के दौ कार्यकाल के अनुभव काम आते फिर भी कोई कमी होती तो हम सदन में जमकर अटैक करते हैं बोट चोरी को लेकर भारत सरकार व निर्वाचन आयोग पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोट चोरी देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है मतदान का देश में सभी को अधिकार है लेकिन जो केंद्र सरकार वोट चोरी को लेकर व्यवहार कर रही है वह खतरनाक व्यवहार है। पहले देश में ईवीएम का माहौल बना हुआ था और वर्तमान में वोट चोरी का माहौल बना हुआ है । कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाती है उनका जवाब इलेक्शन कमीशन के बजाय भाजपा देती है जहा गहलोत ने बीजेपी व इलेक्शन कमिशन की मिली भगत के भी आरोप लगाये है उदयपुर में हमारी सरकार में हुई कन्हैयालाल हत्याकांड में आजादी के बाद सबसे बड़ा 50 लाख का पैकेज देते हुए उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी यहां तक कि उनके गवाह का ब्रेन हेमरेज होने पर हमने जयपुर से अनुभवी डाक्टर भेज कर उनका इलाज करवाया वही गहलोत ने कन्हैयालाल की हत्या के मामले में दो भाजपा कार्यकर्ता होने का भी आरोप लगाये है ओर कहा की आखिर क्या कारण है एनआईए इस मामले में अब तक क्यों गवाहो के बयान नहीं करवाये इसका जवाब देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री जब 25 सितंबर को राजस्थान आ रहे हैं तो जरूर कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में जवाब दें क्योंकि कन्हैयालाल के मामले को विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने मुद्दा बनाया था यह काग्रेस का चुनाव हारने का एक मुख्य कारण रहा था। प्रधानमंत्री बांसवाड़ा में जिस एटॉमिक प्लांट का शिलान्यास करेंगे उसका मै जब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे और मै प्रदेश का मुख्यमंत्री था उस समय घोषणा की थी यह पावर प्लांट भारत सरकार लगाएगी वह काम डिले होते-होते अब पूरा हुआ है मुझे उसकी कोई शिकायत नहीं है इसमें टाइम लगता भी होगा
Social Plugin