हरीश कुमार सालवी, शंकर लाल जाट मंडल महामंत्री पद पर हुए नियुक्त
संगठन को मजबूत करने तथा जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने का किया आह्वान
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारतीय जनता पार्टी, जिला भीलवाड़ा (राज.) के मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल ने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा की। मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल ने बताया कि नई टीम में उन कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है, जो आगामी संगठनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसमें मण्डल महामंत्री पद पर हरीश कुमार सालवी, शंकर लाल जाट, मण्डल उपाध्यक्ष पद पर चन्द्रप्रकाश गुजराती मोची, श्रीमती निर्मला सोनी, राजकुमार घावरी, पिन्टू राव, श्रीमती स्नेहलता पटवारी, कन्हैया लाल सेन, मण्डल मंत्री पद पर श्रीमती शिवानी भरावा, श्रीमती अंजली हेमनानी, भूपेन्द्र कुदाल, कमल वैशनानी, शिव प्रकाश चन्नाल, श्रीमती खुशी सेन एवं मण्डल कोषाध्यक्ष पद पर विनोद खोईवाल को नियुक्त किया गया। मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे संगठन को मजबूत करने तथा जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने का आह्वान किया।
Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200
Social Plugin