Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

स्वच्छता सैनिकों के सम्मान के साथ हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा खदान में स्वच्छोत्सव 2025 का समापन




भीलवाड़ा:  हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की विश्व-प्रसिद्ध रामपुरा आगूचा खदान में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छोत्सव 2025" का आयोजन "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत, भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में किया गया। इस पखवाड़े के दौरान खदान एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

विश्व की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक जिंक-लेड रामपुरा आगूचा खदान, न केवल उत्पादन में अग्रणी है बल्कि सतत विकास, पर्यावरण प्रबंधन और सामुदायिक कल्याण में भी उत्कृष्ट मानक स्थापित कर रही है। यह खदान जल-पॉजिटिविटी, अपशिष्ट प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल नवाचार की दिशा में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रही है।

पखवाड़े के दौरान , गाँव स्वच्छता पहल रूपाहेली और कोठिया ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण एवं सफाई कार्य के साथ व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। आवासीय क्षेत्र स्वच्छता अभियान के तहत् रामपुरा आगूचा खदान के आवासीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में "रन फॉर हेल्थ एंड क्लीनलीनेस" मैराथन का आयोजन जिंक कॉलोनी में किया गया, जिसमें कर्मचारियों, परिवारजनों एवं स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पर्यावरण मित्र पहल कर प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। हरित पहल कर खदान एवं आवासीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें एक मेगा प्लांटेशन ड्राइव भी शामिल रही। छात्र सहभागिता कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को हिन्दुस्तान जिं़क प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।  जिंक कॉलोनी, सुरक्षा बैरक एवं आसपास के क्षेत्रों में वरिष्ठ प्रबंधन और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता सैनिकों का सम्मान, उनकी निष्ठा और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

इस पूरे पखवाड़े के दौरान भारतीय खान ब्यूरो अजमेर क्षेत्र के क्षेत्रीय खान नियंत्रक चंद्रेश बोहरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, आगूचा आईबीयू सीईओ राम मुरारी, यूनिट हेड वेकेश चित्तौड़ा, खान प्रबंधक बसंत किशोर, तकनीकी प्रमुख विनोद सैनी, भूविज्ञान प्रमुख आशुतोष पाठक, सीएसआर हेड अभय गौतम, प्रशासनिक प्रमुख अभिमन्यु सिंह एवं पर्यावरण प्रमुख दिनेश पालीवाल सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

स्वच्छोत्सव 2025 ने न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश दिया, बल्कि हिन्दुस्तान जिं़क की सतत विकास, सामुदायिक उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ किया।