Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की बैठक आयोजित, दिये आवश्यकनिर्देश

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) डीडब्ल्युएसएम की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचइडी धनपत राज सोनी एवं विनोद कुमार गर्ग ने जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 के तहत जिले में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल टाईम होल्ड 4 लाख 26 हजार 307 में से 3 लाख 74 हजार 411 परिवारों को हर घर नल से जल से लाभान्वित किया जा चुका है जो कि 88 प्रतिशत है। बैठक में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू ने नल से जल उपलब्ध कराने की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही शेष रही आंगनवाड़ी में भी नल कनेक्शन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये की अमृत 2.0 के तहत जिन शहरों/कस्बों में कार्य शुरू हो चुका है उनमें जल्द ही लोगों को फायदा मिले यह सुनिश्चित किया जायें। बैठक में अधिशाषी अभियंता बन्शुराम, रामप्रसाद, मयंक शर्मा, सिद्धार्थ टांक सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।