पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी जाजू ने लिखा जिला कलक्टर एवं न्यास सचिव को पत्र
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल को पत्र लिखकर मानसरोवर झील की तत्काल सफाई करवाकर उसे गंदगी मुक्त करने की मांग की है। जाजू ने बताया कि पूरी मानसरोवर झील में पानी के उपर कांजी जमी हुई है एवं गंदगी फैली हुई है। चारों ओर तालाब की पाल भी गंदगी एवं झाड़ियों से अटी पड़ी है, जिससे भ्रमणार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाजू ने तत्काल मानसरोवर झील में उगी झाड़ियों को हटवाने एवं झील की संपूर्ण सफाई करवाने की मांग की है। जाजू ने पत्र में यह भी मांग की है कि झील में जाने वाले गंदे नालों को डाइवर्ट करें एवं पानी की नियमित रूप से सफाई के लिए ईटीपी प्लांट लगाएं तथा मानसरोवर झील के पर्यटन की दृष्टि से विकास की योजना को जल्दी से जल्दी मूर्तरूप देकर भीलवाड़ा वासियों के लिए झील में नौका विहार शुरू करवाएं। उल्लेखनीय है कि मानसरोवर झील पर प्रतिदिन प्रातः एवं सायं सैकड़ों लोग भ्रमण हेतु आते हैं अनेक बार लोगों द्वारा जाजू को दूरभाष पर मानसरोवर झील को गंदगीमुक्त कर सफाई करवाने को कहा है।
Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200
Social Plugin