Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है : रेखा हिरण

 

 

राष्ट्रगान से हुआ गंगापुर में प्रथम मुस्लिम प्रीमियर लीग कर शुभारंभ, देशभक्ति और एकता का गूंजा संदेश

 

 

पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्यामलाल पुरोहित ने की बल्लेबाजी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख ने की बॉलिंग

 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के गंगापुर कस्बे के पालरा रोड ग्राउंड पर प्रथम मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस आयोजन में देशभक्ति और एकता का संदेश गूंजा। पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्यामलाल पुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का आगाज किया। उन्होंने एकता का संदेश देते हुए एक गीत भी गाया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख ने बॉलिंग कर उद्घाटन मैच की शुरुआत की। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण ने सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। हिरण ने कहा कि प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है और खेलों से शारीरिक मानसिक मजबूती मिलती है। आयोजनकर्ता अकरम सिंधी उर्फ टाइगर और मुख्य संरक्षक नूर मोहम्मद खान कायमखानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन दिवस पर तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सुपर किंग ने रॉयल पठान को हराया, दूसरे में टाइगर सिंधी ने लगान-2 को पराजित किया, और तीसरे में मंसूरी-11 ने सिलावट किंग पर जीत दर्ज की। मैच के दौरान निष्पक्ष निर्णय मे अंपायर संदीप माली, भूपेंद्र सिंह, राजू जाट, की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन सदर एहसान सिंधी, रफीक मोहम्मद सिंधी, तहसील वक्फ बोर्ड अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद छिपा, पार्षद उस्मान गनी सिलावट, शमसुद्दीन न्यारगर, इकबाल छिपा, शरीफ बिसायती, इरफान न्यारगर, हाजी गफूर मोहम्मद, फारूक शेख सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।         

 

Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200