Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

काढ़ा एक हर्बल पेय है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है: शांति प्रकाश मोहता

श्री राम मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने  2000 व्यक्तियों को पिलाया औषधियों युक्त काढ़ा

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
श्री राम मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा सुचना केंद्र के बाहर कंचन सेवा संस्थान उदयपुर से काड़ा बनवाकर 2000 व्यक्तियों को काड़ा पिलाया गया। प्रभारी ममता शर्मा व पुष्पा मेहता ने बताया की मण्डल अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता एवं अनिल राठी ने बालाजी महाराज के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सुबह 7.00 बजे से काड़ा वितरण शुरू किया गया, विभिन्न प्रकार की औषधियों को मिलाकर काड़ा तैयार किया गया। इस वक्त मोसमी बीमारियों को देखते हुए बहुत लोगो ने काड़ा का सेवन किया। मंडल अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने बताया की काढ़ा एक हर्बल पेय है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। और मौसमी बीमारियों के प्रभाव को कम करता है। आयुर्वेदिक औषधियों में जो गुण होते हैं वह किसी और में नहीं होते। यही वजह है कि आज भी लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर अधिक विश्वास करते हैं। इस अवसर पर मण्डल के सुभाष शर्मा, दिनेश लखोटिया, पिंकी सोनी, सुधा बुलिया, अनीता पहाड़िया, दीपिका पाटनी, रामोवतार शर्मा, रमेश असावा, मुकेश वर्मा, किशन जाट, संजय पारीक, रामचंद्र मुंदड़ा, प्रेम रतन सोनी, शेखर अग्रवाल, हनुमान परिहार, बनवारी माली, प्रहलाद शर्मा, राम कुमार शर्मा, रतन चौधरी, महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, हरीश चौधरी, राकेश राठी आदि उपस्थित थे। अंत में प्रभारी ममता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।