Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

बच्चे देश का भविष्य, जिनकी जरूरतों का ख्याल रखना हमारा परम कर्तव्य : भामाशाह राधेश्याम तोषनीवाल

जय गोविंदा टीम भीलवाडा ने रीठ विद्यालय में 156 जरूरतमंद बालक-बालिकाओं की जर्सियां वितरित

  

सरपंच श्रीमती योगिता-बनवारी शर्मा की ओर से श्री कृष्ण भोग का किया आयोजन

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जय गोविंदा टीम भीलवाडा की ओर से रीठ विद्यालय में जरूरतमंद बालक-बालिकाओं जर्सियां वितरित की। साथ ही सरपंच श्रीमती योगिता-बनवारी शर्मा की ओर से श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती निशा क्षोत्रिय ने बताया की जय गोविदा टीम भीलवाड़ा की ओर से भामाशाह राधेश्याम तोषनीवाल, सुरेश तोषनीवाल, दिलीप काष्ट ओर देवराज खटीक द्वारा वंचित जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु 156 बालक-बालिकाओं जर्सियां वितरीत की गई। साथ ही विद्यालय को 10 बैग दरिया भी भेंट की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने गर्म वस्त्र जैसे ही प्राप्त किये तो सभी के चेहरों पर मुस्कान गई। जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों ने भामाशाह को धन्यवाद दिया गया। भामाशाह राधेश्याम तोषनीवाल ने कहा की जरूरतमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य है, ऐसे पुनीत कार्य में और लोगों को आगे आना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। जिनकी जरूरतों का ख्याल रखना हमारा परम कर्तव्य है। वहीं बच्चों को मन लगाकर पढते हुए देश की सेवा करने की बात कही है। भामाशाह सुरेश तोषनीवाल ने कहा की  निःस्वार्थ होकर जरूरतमंदों की मदद करना ईश्वर सेवा के समान है। और इससे मन को अपार संतोष मिलता है। साथ ही उन्होंने विद्यालय विकास और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय सरपंच श्रीमती योगिता बनवारी शर्मा के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए श्रीकृष्ण भोग का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों विद्यालय परिवार का उत्साह देखते ही बन रहा था। भोग में बच्चों के लिए विशेष रूप से विविध पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। सरपंच श्रीमती योगिता बनवारी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल बच्चों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि आपसी सहयोग की मिसाल भी पेश की। इस अवसर पर गोविंदा टीम सदस्य कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण शर्मा, पुष्कर पंचोली, राकेश आचार्य, शंकर मूंदडा, रमेश सिंधी भी उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।