Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

राष्ट्रीय गो सेवा शिखर सम्मेलन मे राघव सोमानी मंगरोप हुए सम्मानित


 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नई दिल्ली जनपथ मार्ग पर स्थित अंबेडकर भवन में गौ सेवा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में अच्छा काम करने वाले समाजसेवी व गो सेवकों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गो सेवा गतिविधि के राष्ट्रीय गो सेवा संयोजक अजित महापात्र थे। वहीं विशिष्ट अतिथि विहिप के अखिल भारतीय हुकमीचंद सांखला थे। इस अवसर पर जिले के मंगरोप निवासी राघव सोमानी को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा अगर हर राज्य में राघव सोमानी जैसे पांच पांच कार्यकर्ता तैयार हो जाए तो गौ माता को शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर विदेशों से भी कहीं मेहमान आए और गोबर के ऊपर हो रहे नवाचार का सभी ने बहुत सहारा। अंत मे राघव सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200