भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा के सदस्य राकेश और मनोज चेचानी के पिताजी और प्रांतीय पदाधिकारी शारदा चेचाणी के ससुर रामस्वरूप चेचानी (सुपुत्र स्वर्गीय मथुरा लाल चेचानी) के आकस्मिक वैकुंठवास पर उनके परिवार ने मानव सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। भाविप नेताजी सुभाष शाखा की प्रेरणा और रामस्नेही चिकित्सालय के सहयोग से चेचानी परिवार ने पिता का नेत्रदान करवाया। इस पुनीत कार्य से दो लोगों के जीवन में रोशनी लाने का संकल्प पूरा किया गया। शाखा परिवार ने इस मानव सेवा के लिए चेचानी परिवार का साधुवाद और आभार व्यक्त किया है। नेत्रदान के समय शाखा परिवार से राजेश चेचानी, दिनेश शारदा, भगवान दरगड़ और गोपाल नराणीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। नेत्रदान प्रभारी राजेश मुणोत ने यह प्रक्रिया संपन्न कराई।
Social Plugin