मांगे नहीं माने जाने के कारण यूटीबी कार्मिक काली दिवाली मनाने का मजबूर
भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राजमेस मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिक संघ के बेनर तले यूटीबी कार्मिकों द्वारा राज्य सरकार को प्रेशित की गई मांगे नहीं माने जाने के विरोध में काली दिवाली मनाने हेतु निदेशक, राजमेस जयपुर के नाम का ज्ञापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा को सौंपा गया।
मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ कोशाध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा ने बताया कि राजमेस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में पिछले 8 वर्शों से कार्यरत् यूटीबी कार्मिक वित्त विभाग अनुसार वेतन भुगतान, संविदा भर्ती में अनुभव के आधार पर बोनस अंक का लाभ एवं भर्ती में आयु की छूट सहित यूटीबी कार्मिकों को स्थाई करने की मांग को लेकर कई मर्तबा सरकार से मांग की गई, किन्तु सरकार द्वारा इनकी एक भी मांग को नहीं माना गया। मजबूरन यूटीबी कार्मिक इस वर्श काली दिवाली मनाने को मजबूर है। यूटीबी कार्मिकों ने बताया कि पिछले 8 वर्शां से हमें एक ही वेतन दिया जा रहा है, इसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि महगांई आसमान को छू रही है। इसलिए सभी कार्मिकों ने निर्णय लिया है कि सरकार के विरोध में यूटीबी कार्मिक इस वर्श काली दिवाली मनायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री मुकेश बुलिवाल, रवि प्रकाश शर्मा, लोकेश सुवालका, धर्म सिंह राजपूत, लोकेन्द्र सिंह राणावत, जितेन्द्र खण्डेलवाल, शंकर लाल, जय सिंह मीणा, दिनेश कारपेंटर, कालू मीणा, गोविन्द जाडोतिया सहित कॉलेज के सभी कार्मिक उपस्थित थे।
भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राजमेस मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिक संघ के बेनर तले यूटीबी कार्मिकों द्वारा राज्य सरकार को प्रेशित की गई मांगे नहीं माने जाने के विरोध में काली दिवाली मनाने हेतु निदेशक, राजमेस जयपुर के नाम का ज्ञापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा को सौंपा गया।
मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ कोशाध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा ने बताया कि राजमेस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में पिछले 8 वर्शों से कार्यरत् यूटीबी कार्मिक वित्त विभाग अनुसार वेतन भुगतान, संविदा भर्ती में अनुभव के आधार पर बोनस अंक का लाभ एवं भर्ती में आयु की छूट सहित यूटीबी कार्मिकों को स्थाई करने की मांग को लेकर कई मर्तबा सरकार से मांग की गई, किन्तु सरकार द्वारा इनकी एक भी मांग को नहीं माना गया। मजबूरन यूटीबी कार्मिक इस वर्श काली दिवाली मनाने को मजबूर है। यूटीबी कार्मिकों ने बताया कि पिछले 8 वर्शां से हमें एक ही वेतन दिया जा रहा है, इसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि महगांई आसमान को छू रही है। इसलिए सभी कार्मिकों ने निर्णय लिया है कि सरकार के विरोध में यूटीबी कार्मिक इस वर्श काली दिवाली मनायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री मुकेश बुलिवाल, रवि प्रकाश शर्मा, लोकेश सुवालका, धर्म सिंह राजपूत, लोकेन्द्र सिंह राणावत, जितेन्द्र खण्डेलवाल, शंकर लाल, जय सिंह मीणा, दिनेश कारपेंटर, कालू मीणा, गोविन्द जाडोतिया सहित कॉलेज के सभी कार्मिक उपस्थित थे।
Social Plugin