Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

लग्नम स्पिनटेक्स में हुआ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 142 यूनिट रक्त संग्रह संग्रहित


रोटरी क्लब और रामस्नेही अनुसंधान केंद्र भीलवाड़ा के का रहा सहयोग

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
रोटरी क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में हमीरगढ़ रीको एरिया स्थित लगनम स्पिनटेक्स लिमिटेड के परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वर्गीय वीणा देवी मंगल की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में लगनम स्पिनटेक्स के सदस्यों, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और आसपास के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें कुल 142 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। लगनम स्पिनटेक्स लिमिटेड के एचआर हेड रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब और रामस्नेही अनुसंधान केंद्र भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ प्रातः 8.30 बजे हुआ और यह शाम 4.30 बजे तक चला। शिविर का शुभारंभ कंपनी के ईडी शुभ मंगल ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को कंपनी के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मंगल, ईडी शुभ मंगल, एमडी आनंद मंगल एवं रोटरी क्लब के संजय हिरन और पंकज लोहिया तथा रामस्नेही ब्लड बैंक के दीपक लड्ढा द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। रक्त संग्रहण का कार्य रामस्नेही ब्लड बैंक ने किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय हिरन, असिस्टेंट प्रान्तपाल अजय जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज लोहिया, रवि नरेड़ी, अनिल भूतड़ा और रोट्रैक्ट क्लब सचिव इक्षित नरेड़ी ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर लग्नम स्पिंटेक्स के जीएम बीपी पारीक, एचआर हेड रमेश चंद्र शर्मा, डीजीएम प्रमोद कुमार पांडे, एसक्यूसी हेड अमरीश पुंडीर, सुरक्षा अधिकारी सोनू कुमार जोशी, आईआर के राजेश सेन सहित कंपनी के कई कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200