औद्योगिक विद्युत दरों में बढ़ोतरी से कारखाने बंद होने के कगार पर : दीपक व्यास
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा की गई औद्योगिक विद्युत दरों में वृद्धि से क्षेत्रीय उद्योगों और रोजगार पर प्रतिकूल प्रभावों के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया को इंटक प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। व्यास ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छोटे-छोटे कारखानों में पहले ही उत्पादन लागत, कच्चे माल की महंगाई का अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में हाल ही में घोषित औद्योगिक विद्युत दरों में वृद्धि से उद्योग जगत और श्रमिकों में भारी चिंता उत्पन्न कर दी है। इसके कारण बड़ी संख्या में कारखाने बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मांग की है विद्युत दरों में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और किसी भी प्रकार की वृद्धि से पूर्व उद्योग और श्रमिक संगठनों से परामर्श अवश्य लिया जाए। ज्ञापन के दौरान जिला महामंत्री कानसिंह चुंडावत, आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम से किशन सिंह, केसर सिंह, रामदयाल कीर, रामवीर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मंडपम से नंदलाल गाडरी, डूंगर सिंह राठौड़ सहित कई श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200
Social Plugin