कांग्रेस के युवा राजनेता का सेवा कार्य के साथ मनाया जन्मदिन, पायलट ने भी दी बधाई
भीलवाड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के करीबी भीलवाड़ा कांग्रेस के युवा राजनेता आशीष राजस्थला का जन्म दिवस बुधवार को सेवा कार्य के साथ मनाया गया जहां आशीष राजस्थला ने सबसे पहले माता-पिता का चरण वंदन करने के बाद मंदिर जाकर ईश्वर की पूजा की और फिर गायों को हरा चरा व गुड़ खिलाकर जन्म दिवस मनाने की शुरुआत की ।
आशीष राजस्थला को बधाई देने वाले का तांता लगा रहा जहां सचिन पायलट ने भी आशीष को 49 वे जन्मदिवस की दूरभाष पर बधाई दी इस दौरान आशीष के शुभचिंतकों ने भी मुंह मीठा करवा कर पार्टी दी जहां रामगोपाल जी पुरोहित, दुर्गेश जी शर्मा , महेश जी सोनी, जाकिर जी, सुभाष झंवर, हरफूल जी जाट, रामदयाल जी बलाई ,मनोज पालीवाल, हेमराज आचार्य सहित कहीं उनके शुभचिंतक मौजूद रहे।


Social Plugin