Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आप अपनी अंतर्निहित शक्तियों का उपयोग कर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें: कांता हुरकट

 

 

 

 

राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का हुआ आरंभ

 

 

राष्ट्र सेविका समिति का उद्देश्य है मातृशक्ति को संगठित कर राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना: मनीषा जाजू

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग शीतकालीन अवकाश में 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा मे हो रहा है। राष्ट्र सेविका समिति कि प्रांत तरुणी प्रमुख कीर्ति सोलंकी ने बताया की 26 दिसंबर प्रातःउपस्थित सभी सेविका बहनों ने हवन के साथ विधिवत आरंभ हुआ। हवन के पश्चात प्रातः 11.00 बजे उद्घाटन सत्र में प्रांत बौद्धिक प्रमुख सुशीला पारीक द्वारा वर्ग की प्रस्तावना में प्रातः 5.00 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10.00 बजे तक की दिनचर्या और वर्ग में होने वाले शारीरिक मानसिक बौद्धिक प्रशिक्षण की जानकारी दी। उसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती कांता हुरकट ने अपने उद्बोधन में शिक्षार्थियों से कहा कि राष्ट्र सेविका समिति के इस शिक्षा वर्ग में शिक्षित होकर आप शारीरिक मानसिक बौद्धिक दृष्टि से सुशिक्षित होने के साथ ही सुदृढ़ व्यक्तित्व की धनी भी होगी। युवतियो से आग्रह किया कि आप अपनी अंतर्निहित शक्तियों का उपयोग कर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें। मुख्य वक्ता भीलवाड़ा विभाग कार्यवाहिका तथा साथ ही वर्ग अधिकारी श्रीमती मनीषा जाजू ने अपने उद्बोधन में संगठन का संपूर्ण परिचय दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति विश्व का सबसे बड़ा मातृशक्ति संगठन है जिसका उद्देश्य है मातृशक्ति को संगठित कर राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना संगठन का ध्येय है कि स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति है। तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का पुनः निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है। समिति की संपूर्ण कार्य प्रणाली और संगठन द्वारा मनाए जाने वाले उत्सव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षार्थियों से आग्रह किया कि आप इस शिक्षा वर्ग में संयम और सहनशीलता के साथ-साथ अनुशासित तरीके से रहकर अपना सुदृढ़ व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे। इस शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी प्रबंधिका और शिक्षिका तथा अधिकारी सहित लगभग 150 की संख्या मे बहनंे उपस्थित रही है।