निवेशकों के लिए आदर्श और भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा मध्यप्रदेश: रिजु झुनझुनवाला
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट 2025: झुनझुनवाला' ने किया 2500 करोड़ के निवेश का करार
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में आयोजित' 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ' समिट' के अवसर पर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समिट के दौरान उद्योग एवं नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप समूह की औद्योगिक इकाई (TACC) टैक कंपनी के प्रमोटर 'रिजु झुनझुनवाला' द्वारा लिथियम-आयन बैटरियों के अवयव क्षेत्र में 2500 करोड़ के निवेश का करार किया गया। यह निवेश और सम्मान 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्यप्रदेश की मजबूत औद्योगिक संभावनाओं को उजागर करता है। साथ ही यह निवेश मध्यप्रदेश में हरित ऊर्जा, उन्नत तकनीक और रोजगार सृजन को नई गति देगा। इस अवसर पर राज्य के औद्योगिक विकास में योगदान हेतु 'रिजु झुनझुनवाला' को सम्मानित भी किया गया। यह करार 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्यप्रदेश की मजबूत औद्योगिक संभावनाओं को रेखांकित करता है। समारोह के दौरान रिजु झुनझुनवाला' ने 'मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव' एवं केंद्रीय गृह एवं 'सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए एक आदर्श और भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। समिट ने न केवल मध्यप्रदेश को निवेशकों के लिए आकर्षक केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया, बल्कि राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में नई संभावनाओं और उच्च तकनीकी उद्योग के लिए रोडमैप भी तय किया।


Social Plugin