भाविप नेताजी सुभाष शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह समापन समारोह सम्पन्न
समापन की पूर्व संध्या पर किया सुंदरकांड का पाठ, काईन हाउस पर छप्पन भोग-लगाकर किया संस्कृति सप्ताह का समापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा हमारी परंपराओं का आईना संस्कृति सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के अंत में काईन हाउस पर सर्वप्रथम ठाकुर जी की आरती की गई। गौ माता की पूजा की गई उसके पश्चात गौमाता के लिए ठाकुर जी के दरबार में अद्भुत छप्पन भोग-जिसमें ड्राई फ्रूट्स, हरी सब्जियां, फल, मिठाइयां, दालें आदि सजाया गया। ठाकुर जी को भोग लगाकर परिषद परिवारजनों द्वारा अपने हाथों से छप्पन भोग गायों को खिलाया गया। इसके पश्चात कायन हाउस रखरखाव करने वाली पूरी टीम को तिलक, ऊपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कई परिषद परिवारजनों ने गोदान के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए। महिला सहभागिता मधु लढ़ा ने बताया की संस्कृति सप्ताह के समापन की पुर्व संध्या पर नांदेश्वर महादेव मंदिर, विजय सिंह पथिक नगर पर सुंदरकांड का पाठ नवल भारद्वाज एण्ड पार्टी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक-संपर्क रजनीकांत आचार्य, प्रांतीय संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, केंद्रीय गतिविधि सदस्य मुकेश लाठी एवं परिषद परिवार के कई सदस्यों की उपस्थिति रही। संस्कृति सप्ताह का समापन प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष सोमानी ने अपने उद्बोधन में कहा की भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैतिकता को अपने आचरण में प्रकट करना अत्यंत आवश्यक है। सोमानी ने बताया कि कोटा में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राजस्थान मध्य प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत घोषित किया गया, जिसमें विशेषकर भीलवाड़ा की शाखाओं का विशेष सहयोग रहा। यह सफलता आप सभी सदस्यों की टीम भावना एवं समर्पण का परिणाम है। संस्कृति सप्ताह प्रभारी श्रीमती सुनीता रावत द्वारा संस्कृति सप्ताह आयोजन का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान राजेश चेचाणी, दिनेश शारदा, पंकज लोहिया, सुरेश रावत, अमित काबरा, कैलाश सोमानी, रामेश्वर सोमानी, भगवान दरगड़, राकेश चेचानी, महेंद्र माहेश्वरी, अशोक गोयल, गोपाल नराणीवाल, ओम प्रकाश भूतड़ा, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल लढ़ा, मुकेश उपाध्याय, राधेश्याम झंवर एवं मातृशक्ति शारदा चेचानी, गुणमाला अग्रवाल, आशा दरगड़, सुमन माहेश्वरी, अमन सोमानी, रीता गोयल, गायत्री उपाध्याय, सुनीता शारदा, वीणा खटोड़, सत्यम मूंदड़ा, लीला सोमानी, इंन्दू चेचाणी, सुमित्रा झंवर, यशोदा शर्मा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन खटोड़ के द्वारा किया गया। अंत मे शाखा सचिव कैलाश शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


Social Plugin