Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज ने वीर बाल दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

 

 

 

 

साहिबजादों का त्याग साहस, सत्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक: मदन गोपाल कालरा

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज ने सिख संप्रदाय के 10वें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए गुरुद्वारा सिंधु नगर वीर बाल दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा ने कहा कि धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अल्पायु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास में अमर है। उनका त्याग साहस, सत्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का यह सर्वाेच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्ररक्षा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर ज्ञानी जी ने अरदास कर देश धर्म के लिए आशीर्वाद माँगा। इस दौरान प्रदीप मेहता, चिमन खेत्रपाल, प्रवीण अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, राजेश भारद्वाज, दिवाकर खुराना एवं अन्य कई समाज बंधुओ एवं माताओं और बहनों ने पुष्प अर्पित कर श्रदा सुमन अर्पित किये।