सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन 5 हुई सम्पन्न,
सुदिवा रॉयल्स (मेंटेनेंस) रही विजेता, सुदिवा लायंस (SQC) रही उपविजेता
सुदिवा कांट्रेक्टर एवं सुदिवा ब्लास्टर (एडमिन) की टीम के बीच हुआ मैत्री मैच, सुदिवा ब्लास्टर (एडमिन) की टीम रही विजयी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि खेल के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों का भी विकास होता है। यह बात सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-5 के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। लढा ने कहा कि वे सभी टीमे और खिलाड़ी जो इस बार जीत से कुछ कदम दूर रह गए हैं उनसे मेरा आग्रह है कि खेल में हार-जीत स्वाभाविक है, लेकिन जो बात सबसे महत्वपूर्ण है वो है आपकी खेल भावना, परिश्रम और निरंतर आगे बढ़ने का ज्जबा। उन्हानें कहा की अगले साल 2026 में आयोजित होने वाले सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-6 में कुछ बदलावों के साथ नए फॉर्मेट एवं नये मैदान पर खेला जाएगा। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में 10 दिसम्बर से आयोजित हो रही सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-5 का फाइनल महा मुकाबला सुदिवा रायल्स (मेंटेनेंस) और सुदिवा लायंस (SQC) के बीच खेला गया। फाइनल महा मुकाबले में टॉस सुदिवा लायंस (SQC) के कप्तान शोभा लाल माली ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदिवा रॉयल्स (मेंटेनेंस) ने निर्धारित 12 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुदिवा लायंस (SQC) की टीम 11.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी। इस प्रकार सुदिवा रायल्स (मेंटेनेंस) ने यह फाइनल मुकाबला 70 रनों से जीत लिया। फाइनल मुकाबले में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढ़ा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल) अक्षय जैन, एचआर पुष्पेंद्र जैन समेत सभी विभागों के प्रमुख, अन्य स्टाफ और भारी मात्रा में श्रमिक दर्शक के रूप में मौजूद रहे। अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लड्डा ने टूर्नामेंट के विजेता टीम सुदिवा रॉयल्स (मेंटेनेंस) के खिलाड़ियों को और उपविजेता सुदिवा लायंस (SQC) के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश माली को मिला। पूरे टूर्नामेंट में फील्डिंग क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट फील्डर का पुरस्कार इंजीनियरिंग विभाग के कैलाश को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज - बेस्ट बॉलर का पुरस्कार SQC विभाग के मनोज पुरोहित को मिला, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार एचआर टीम के कप्तान नवीन प्रजापति को मिला, तथा पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ओपन एंड विभाग के बल्लेबाज मनीष कुमार को मोस्ट सिक्सर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सुदिवा कांट्रेक्टर एवं सुदिवा ब्लास्टर (एडमिन) की टीम के बीच एक मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें सुदिवा ब्लास्टर (एडमिन) की टीम विजयी रही। आयोजित प्रतियोगिता में लिखित स्कोरर की भूमिका में नरेंद्र खेतवाल तथा क्रिक हीरोज ऐप में डिजिटल स्कोरर की भूमिका में महावीर गुर्जर एवं नवीन प्रजापत मौजूद रहे। तथा पूरे प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका बाहर से बुलाये गए अंपायर अजय गुर्जर एवं सुरेश गुर्जर ने निभाई। प्रतियोगिता का सफल आयोजन एवं संचालन तथा कमेंटेटर की भूमिका आशुतोष पाण्डेय एवं नीरज सुखवाल ने निभाई।


Social Plugin