लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा शीत राहत सेवा का भव्य आयोजन
भमाशाह बांगड़ परिवार ने माताजी स्व.श्रीमती चाँद बाई बांगड़ की पुण्य स्मृति में वितरित की जरूरतमंद को कंबलें
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा आयोजित स्वेटर एवं कंबल वितरण अभियान के दशम चरण का सफल आयोजन महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा में किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को कुल 640 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे उन्हें शीत ऋतु में राहत मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन्स क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष लायन पवन पंवार (एडवोकेट) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि म.गा.चि. के पीएमओ अरूण गौड़, पीडीजी लायन दिलीप तोषनीवाल, वीडीजी-1 लायन निशांत जैन, रीजन चैयरमेन विनोद सिंघवी, रिजन एडवाईजर सुधीर राठी एवं भाजपा नेता नंदलाल माली उपस्थित रहे। अध्यक्ष लायन पवन पंवार (एडवोकेट) ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम स्पॉन्सर लायन रमेश चन्द बांगड़ अपने परिवार के साथ श्रीमती प्रिया बांगड़, वरुण लढ़ा, श्रीमती तनीषा लढ़ा एवं राहुल बांगड़ द्वारा अपनी पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती चाँद बाई बांगड़ की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। उपाध्यक्ष लायन ललित सांखला अधिवक्ता ने बताया कि लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा शीत ऋतु में जरूरतमंदों के लिए स्वेटर एवं कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है है, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति का ठंड से बचाव किया जा सके। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भामाशाह लायन रमेश चंद्र बांगड ने बताया कि यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने की भावना से संचालित किया जा रहा है। लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा आयोजित यह सेवा कार्यक्रम न केवल शीत ऋतु में राहत प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त रूप से प्रकट करता है। क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर दिए जाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लायन्स क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से किया गया, जिससे वितरण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी और संतोष दिखाई दिया। कार्यक्रम का संचालन मुकटराज सिंह शक्तावत ने किया। इस दौरान एसएन लढ़ा, आरपी बल्दवा, सुरेन्द्र जैन, प्रवीण गर्ग, विनोद जैन, अब्बासअली बोहरा, केसी अजमेरा, भवानीशंकर दुदानी, बालकिशन कालिया, एनके जिन्दल, अतुल पारीक सहित अन्य लायन साथी व अशोक मून्दड़ा, राकेश पटवारी, सोहन लाल जैन, कैलाश लाहोटी, बलराज आचार्य, कुशल शर्मा एवं म.गा. चिकित्सालय के डॉक्टर, स्टाफ व कई नर्सिगकर्मी उपस्थित थे।


Social Plugin