Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान पवन खेड़ा के बयान पर किया पलटवार

भीलवाड़ा -विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मौली बंधन खोलकर जिला स्तरीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया । इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. के . मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा डेढ लोग देश की सरकार चला रहे हैं जिस बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मोनू की सरकार चलाने वाले लोग जिनको मनमोहन मोड भी कहा जाता था वह अब वह कह रहे हैं कि देश में डेढ़ लोग सरकार चला रहे हैं वह डेड लोग नहीं 145 करोड़ देशवासी सरकार मोदी के नेतृत्व में चला रहे हैं जिनको प्रधानमंत्री मोदी केवल रिप्रेजेंट कर रहे हैं। डेढ लोग सरकार चलाने का बयान देना केवल कांग्रेस पार्टी की परिपाटी है जिसमें एक परिवार के लोग ही पूरे देश में सत्ता चलाने का काम करती है।

 वही देश भीलवाड़ा शहर में बीजेपी प्रत्याशी वह निर्दलीय प्रत्याशी जो विचार परिवार वह आर.एस.एस से जुड़ा हुआ है क्या देश में नया इतिहास संघ वर्सेज बीजेपी के बीच भीलवाड़ा से लिखा जाएगा जिस सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि कोई भी एक आदमी पूरे संगठन को रिप्रेजेंट नहीं करता है एक आदमी की तरफ से अगर अपन कहे की पूरा संगठन चुनाव लड़ रहा है वह उसे एक आदमी का अपना ख्याल है मुझे लगता है संगठन व भाजपा एक साथ है पूरे देश में एक साथ चुनाव लड़ रही है।

भीलवाड़ा भाजपा प्रत्याशी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान मे जुटे प्रत्याशी के समर्थन मे भाजपा के पदाधिकारियों का साथ देने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशान्त मेवाडा ने कहा कि जो भीलवाड़ा शहर सहिय जिले में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ होकर दूसरी पार्टी या निर्दलीय के साथ जुटे हैं चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी हो उनके खिलाफ शख्स से शक्त कार्रवाई की जाएगी ओर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।