भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। उपभोक्ता अधिकार समिति (रजिस्टर्ड) के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय सचिव एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास (पूर्व सदस्य, स्थाई लोक अदालत, भीलवाड़ा) ने बताया कि बैठक में मानवाधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक सोडाणी, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना दुबे, अशोक सोमाणी, अंकित सोमानी, एसएन जाजू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में यूआईटी लॉटरी संबंधी मांग, संगठन विस्तार, सड़क निर्माण मानकों की मांग सहित जिले भर में उपभोक्ता जागृति अभियान चलाकर उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा, हित एवं कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन सावास्डी कप 2025 (Sawasdee Cup 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने पर संस्था के सदस्य सत्यनारायण जाजू (एस.एन. जाजू) का संस्था की ओर से विशेष सम्मान किया गया। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपभोक्ता अधिकार समिति (रजिस्टर्ड) उपभोक्ता हितों की रक्षा एवं समाज कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।


Social Plugin