Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

अरावली केवल पहाड़ ही नहीं बल्कि हमारा माथा हमारा जमीर है और इसे हमें बचाना है: रामलाल जाट

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही कांग्रेस का निर्माण हुआ, 141वें स्थापना दिवस पर देहात अध्यक्ष जाट ने किया झंडारोहण

 

 

अरावली बचाओ जन-आंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा देहात ने निकाली जन जागरण पद यात्रा

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही कांग्रेस का निर्माण हुआ और रक्षा के लिए भी कांग्रेसजन निरन्तर प्रयत्नशील रहेंगे। यह विचार अखिल भारतीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस देहात  अध्यक्ष रामलाल जाट ने झंडारोहण के अवसर पर कहे। जाट ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के संघर्ष में बलिदान हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर नमन करते हुए मनरेगा और अरावली बचाने के लिए निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया। झंडारोहण से पूर्व जाट ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सेवादल ने प्रोटोकॉल के अनुसार झंडारोहण समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष रामलाल जाट का स्वागत किया एवं झंडारोहण के लिए आमंत्रित कर ध्वजारोहण स्थल तक लाये। इसके पश्चात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अरावली बचाओ जन-आंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में जन जागरण पद यात्रा अरावली की तलेटी, पाबू राठोड़ जी के मंदिर, सुराज चौराहा एनएच 148 डी से प्रारम्भ होकर बेमाता मंदिर कीडीमाल (करेड़ा) पर समापन हुई। शंकर लाल गाडरी ने बताया कि जनजागरण पद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर अरावली को बचाने वाले सामाजिक कार्यक्रताओ के द्वारा कटपुतली नाटक, गीत, भजन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया और किस प्रकार इस प्रकृति पर काले कानून पास हुए किस तरह मनरेगा का नाम संसद में बदला गया। इस अवसर पर जाट ने कहा  अरावली को बचाना है तो जगाना पड़ेगा। अरावली केवल पहाड़ ही नहीं बल्कि हमारा माथा हमारा जमीर है और इसे हमे बचाना है। अरावली पर जो निर्णय हुआ वो प्रकृति के खिलाफ निर्णय हे जब प्रकृति का स्वरूप ही बदल जाएगा तो फिर राजस्थान में क्या बचेगा। अरावली की ये पहाड़ियाँ भूजल रिचार्ज, वर्षा जल संरक्षण, मरुस्थलीकरण रोकने, जैव विविधता बचाने और प्रदूषण नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। हम सब मिलकर एक जुट होकर लड़ेंगे और आम जानता से आव्हान किया कि आप सबको जागना पड़ेगा नहीं तो यह अरावली नहीं बचेगी। जनजागरण पद यात्रा में आमजन महिलाये नाचते गाते ढोल नगाड़ो के साथ अरावली बचाओ के नारों के साथ बेमाता मंदिर कीड़ीमाल पहुची। रास्ते में जगह जगह पर ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया। पद यात्रा अरावली की तलेटी में निकाली गई। इस अवसर पर ओमप्रकाश नरानीवाल, राजेंद्र त्रिवेदी, मनीष मेवाड़ा, गोवर्धन गुर्जर, महेश सोनी, हैप्पी बना, मोनू त्रिवेदी, अशोक जैन, शीला गुर्जर सहित कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक/विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि/प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक/मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता, कांग्रेसजन उपस्थित रहे।