Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आरएलपी प्रत्याशी सचिन सांखला ने क्षेत्र वासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।


 मसूदा -दीपोत्सव के प्रमुख त्योहार दीपावली को लेकर मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपीसी प्रत्याशी सचिन सांखला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मसूदा विधानसभा क्षेत्र की मतदाताओं को धनतेरस ,दीपावली व गोवर्धन पूजा को लेकर बधाई दी । 

जहां सांखला ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता के जीवन में यह दीपावली का त्यौहार खुशियां लेकर आये। विधानसभा क्षेत्र की जनता के जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि और विकास हो एक में ईश्वर से कामना करता हूं साथ ही में लोगों से अपील करता हूं कि आने वाली 25 नवंबर को लोकतंत्र के महान उत्सव में आरएलपी के चुनाव चिन्ह के सामने मुझे अधिक से अधिक मत देकर आशीर्वाद प्रदान करें।