Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आरएलपी प्रत्याशी सांखला को मिल रहा भरपूर समर्थन



 बिजयनगर- मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के प्रत्याशी एवं बिजयनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सचिन सांखला को प्रचार के दौरान भरपूर समर्थन मिल रहा है। जहां सचिन सांखला मसूदा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव ढाणी- ढाणी में घूम कर चुनावी नुक्कड़ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सांखला प्रदेश की कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर है साथ ही आरएलपी पार्टी की रीति नीति से आम जनता को अवगत करवा रहे हैं। वही इस दौरान सांखला ने 25 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।

बिजयनगर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सचिन सांखला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से दावेदारी जाता रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सांखला पर विश्वास नहीं जाता कर वर्तमान विधायक पर विश्वास जताया है ऐसे में सचिन सांखला की क्षेत्र में पकड़ होने के कारण आरएलपी का दामन थामा और आरएलपी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया जहां  नामांकन दाखिल करने के बाद अब गांव-गांव ढाणी ढाणी में घूम कर प्रचार शुरू कर दिया है । इस दौरान सांखला अपने पक्ष में मतदान की अपील भी कर रहे हैं।