भीलवाड़ा - भारतीय जनता पार्टी के विशाल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत भाजपा शास्त्री नगर मंडल का कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे हरणी महादेव के पास सोनी की धर्मशाला में सांसद सुभाष बहेडिया के मुख्य आतिथ्य में शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड की अध्यक्षता में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारम्भ मंचस्थ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रशाद मुख़र्जी एवं भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर शुभारम्भ किया गया
सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 सालों में राष्ट्रहित प्रथम गरीब कल्याण सहित सभी वर्गों को साथ में लेकर सब का साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर काम किया है मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ है बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत संगठन मजबूत देश मजबूत , बूथ अध्यक्ष भाजपा का योद्धा है जो अंतिम पायदान पर जाकर जनता के मध्य में काम करता है आने वाले विधानसभा चुनाव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के सक्रिय बूथ समिति से प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कराएंगे
भाजपा शास्त्री मण्डल मे रमेश खोईवाल के आव्हान पर गुजराती मोची समाज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नेहरूविहार से रेखा कंवर के नेतृत्व मे 25 परिवार के तक़रीबन 150 से ज्यादा पुरुषों व महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
भाजपा के जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सभापति सांसद व विधायक ने श्रीफल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। भाजपा शास्त्री मण्डल के समस्त पार्षद व पूर्व पार्षद वर्तमान व पूर्व जिला पदाधिकारी 61 बूथ अध्यक्ष,15 शक्तिकेंद्र के प्रभारी,संयोजक युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एस सी मोर्चा,एस टी मोर्चा,ओ बी सी मोर्चा,किसान मोर्चा,के सभी मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम मे मण्डल की कार्यकर्ता व भारत की सर्वाधिक मदरमिल्क डोनर रक्षा जैन का अभिनन्दन किया गया
मंच पर- जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली,सांसद सुभाष बहेड़िया,विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी,विधानसभा विस्तारक प्रिंस शर्मा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,उपसभापति रामनाथ योगी जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, मण्डल प्रभारी एवं पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन,मंडल अध्यक्ष पियूष डाड
जिला पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष डा राजासाध वैष्णव,जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी मनीष पालीवाल,अनिल सिंह ,घनश्याम सिंघीवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष किशोर सोनी व सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल राजेश सेन पूरण डीडवानिया राजकुमार आंचलिया मौजूद थे
भाजपा के वरिष्ठ जनो का सम्मान किया जिसमे गणेश लाल जाट हरनी,श्यामकुमार डाड,रमा देवी शर्मा,सुशीला देवी डाड,मांगी देवी जोशी,जगदीश डीडवाणीया,छितर मल गेंगट
उक्त कार्यकर्म का संचालन जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर मण्डल महामंत्री राहुल सोनी ने किया एवं मण्डल महामंत्री राजेश माखीजा सुरेश छाजेड सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
Social Plugin