जहाजपुर-जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाबा जयगुरुदेव के एकमात्र उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज आज अपने काफिले के साथ जहाजपुर पहुंचेंगे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज के आगमन को लेकर सत्संगीयो में अपार उत्साह बना हुआ है।
जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी पार्षद ने बताया कि पंकज महाराज रविवार को शाम 4:00 बजे देवली के रास्ते से जहाजपुर पहुंचेंगे उनके साथ लगभग 30 वाहनों का काफिला रहेगा । चावंडिया चौराहे पर भव्य स्वागत करने के बाद उन्हें हाईवे रोड होते हुए सीधे जय गुरुदेव आश्रम प ले जाया जाएगा।
जयगुरुदेव संगत जिला भीलवाड़ा के प्रवक्ता अनिल कुमार सोनी ने बताया कि उनके स्वागत के लिए जयगुरुदेव आश्रम में शानदार डेकोरेशन करने के साथ ही महाराज के ठहरने के लिए वाटरप्रूफ विशेष कुटिया के साथ ही आश्रम के बाहर व अंदर भंडारा चलेंगे जिसके इंतजाम किए गए हैं । पंकज महाराज एक माह तक भीलवाड़ा जिले में सदाचार शाकाहार जन जागरण यात्रा पर रहकर जीव आत्माओं को प्रभु प्राप्ति का रास्ता बताने के साथ ही मानव जीवन उत्थान व नशा मुक्त समाज को लेकर अपना सत्संग संबोधित करेंगे । 1 माह तक उनका नियमित आवास जय गुरुदेव आश्रम जहाजपुर पर ही रहेगा । आयोजन को लेकर विगत कई दिनों से जहाजपुर आश्रम में संगत के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि नारायण गुर्जर,जिला कोषाध्यक्ष नारायण टाक, युवा संगत अध्यक्ष त्रिलोक सेन ,पंकज वेदनाई ,ओम प्रकाश स्वर्णकार,उदयलाल सोनी खजूरी,किशन लाल माली ,सहित कई पुरुष व महिला सत्संगी सेवादार सेवा में जुटे हुए हैं । पंकज महाराज का प्रथम सत्संग 10 जुलाई को बावड़ी से शुरू होगा।
Social Plugin