समाज के सभी सदस्यों ने किया एक-दूसरे से आत्मीय संवाद, खेलकूद प्रतियोगिताओं' का किया आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जैन-माहेश्वरी समाज, कालियास द्वारा आयोजित 'स्नेह मिलन कार्यक्रम' टंकी के बालाजी मंदिर परिसर में अत्यंत सफल एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन समिति के देवेंद्र डूंगरवाल व गौरव बाहेती ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के सभी परिवारों का आपसी परिचय के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से आत्मीय संवाद किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। वहीं 'महिला शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आयोजन समिति के राजेश सोमानी व मानक डूंगरवाल ने बताया की इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ''खेलकूद प्रतियोगिताओं' का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यह संपूर्ण आयोजन 'जैन माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में' संपन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली 'मंच संचालन एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया' द्वारा किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा। युवा संगठन के सदस्य अंकित कचोलिया, अरिहंत बुरड़, नीरज कचोलिया, हैप्पी डूंगरवाल, भंवर डूंगरवाल, भावेश बाहेती, महेंद्र बुरड़, अभिषेक बाहेती, मनोज कचोलिया मनोज सोमानी, महेंद्र डूंगरवाल, प्रतीक कचोलिया, मोनू बाहेती, राकेश कोठारी, विनोद कचोलिया, राजेंद्र सोमानी सहित अन्य सभी वरिष्ठ सदस्यों व मातृशक्ति का आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने की कामना व्यक्त की, जिससे समाज में 'एकता, सहयोग और आपसी सद्भाव' और अधिक सुदृढ़ हो।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जैन-माहेश्वरी समाज, कालियास द्वारा आयोजित 'स्नेह मिलन कार्यक्रम' टंकी के बालाजी मंदिर परिसर में अत्यंत सफल एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन समिति के देवेंद्र डूंगरवाल व गौरव बाहेती ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के सभी परिवारों का आपसी परिचय के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से आत्मीय संवाद किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। वहीं 'महिला शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आयोजन समिति के राजेश सोमानी व मानक डूंगरवाल ने बताया की इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ''खेलकूद प्रतियोगिताओं' का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यह संपूर्ण आयोजन 'जैन माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में' संपन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली 'मंच संचालन एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया' द्वारा किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा। युवा संगठन के सदस्य अंकित कचोलिया, अरिहंत बुरड़, नीरज कचोलिया, हैप्पी डूंगरवाल, भंवर डूंगरवाल, भावेश बाहेती, महेंद्र बुरड़, अभिषेक बाहेती, मनोज कचोलिया मनोज सोमानी, महेंद्र डूंगरवाल, प्रतीक कचोलिया, मोनू बाहेती, राकेश कोठारी, विनोद कचोलिया, राजेंद्र सोमानी सहित अन्य सभी वरिष्ठ सदस्यों व मातृशक्ति का आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने की कामना व्यक्त की, जिससे समाज में 'एकता, सहयोग और आपसी सद्भाव' और अधिक सुदृढ़ हो।


Social Plugin