Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

एडवोकेट रोशन सालवी बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारतीय युवा कांग्रेस  ने संगठन को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एडवोकेट रोशन सालवी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भारतीय युवा कांग्रेस के इंचार्ज मनीष शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की स्वीकृति के पश्चात तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। इस संबंध में जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, एडवोकेट रोशन सालवी का नाम राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है। संगठन द्वारा देशभर के सक्रिय और युवा नेताओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि पार्टी की नीतियों, विचारधारा और कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाया जा सके। एडवोकेट सालवी की नियुक्ति पर भीलवाड़ा सेशन कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा माला एवं साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव, कानूनी समझ और सक्रिय भूमिका से भारतीय युवा कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।