Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

काशीपुरी क्षेत्र के विराट हिंदूसम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न,अशोक बाहेती बने कार्यक्रम अध्यक्ष

 

 

 

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) काशीपुरी क्षेत्र में आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक नगर संचालक राजकुमार बंब की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए सर्वसम्मति से अशोक बाहेती को कार्यक्रम अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नगर संचालक राजकुमार बंब ने बताया कि इस भव्य आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर समाज को जागृत करना है। कार्यक्रम के अनुसार, रविवार, 8 फरवरी 2026 को प्रातः 10.00 बजे खाटू श्याम मंदिर, काशीपुरी से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई आदर्श विद्या मंदिर परिसर, अंबेडकर नगर (100 फीट रोड) पहुंचेगी, जहाँ यह एक विशाल धर्मसभा में परिवर्तित होगी। धर्मसभा के समापन पर समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काशीपुरी बस्ती, अंबेडकरनगर और वकील कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों के सभी समाज जन प्रसाद ग्रहण करेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं को आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं और घर-घर जाकर आमंत्रण देने का लक्ष्य तय किया गया।