बिजौलिया में सामूहिक विवाह सम्मेलन, 21 गुर्जर जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, भामाशाहों का किया सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के बिजौलिया के देव डूंगरी देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज का पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर 21 गुर्जर जोड़े भगवान देवनारायण को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे। ये आयोजन समाज के वार्षिक बंधेज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने समाजजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के उत्थान का सशक्त माध्यम है और ऐसे आयोजन पूरे राजस्थान में होने चाहिए। मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने बताया कि वे मांडल देवनारायण मंदिर को खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं। कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने समाज से संगठित होने और बालिका शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान किया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने तहसील स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने युवाओं से शिक्षा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर गुर्जर समाज मांडलगढ़ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर, सम्मेलन में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। ऊपरमाल बरड़ खैराड़ क्षेत्र गुर्जर महासभा के अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर ने सभी योगदानकर्ताओं और समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया।


Social Plugin