नन्हे विद्यार्थियों ने किया फ्लावर शो में अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक पौधों का प्रदर्शन
प्रतियोगिता में एसएमपीएस प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान जीत कर बढ़ाया मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग की ओर से शहर में आयोजित फ्लावर शो में अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक पौधों का प्रदर्शन किया गया। श्री महेश सेवा समिति के निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि विद्यालय की ओर से सुंदर एवं सुसज्जित पौधों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों, सुसज्जित सजावटी पौधों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में पौधों की सजावट एवं देखभाल में उत्साहपूर्वक भाग लिया। फ्लावर शो प्रदर्शनी में विद्यालय को सुंदर एवं सृजनात्मक पुष्प प्रदर्शनी के लिए गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया। प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित पुष्प सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 5 की अक्षिता काबरा, आरवी लड्डा एवं गर्विता वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितिय दिन आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान भगत सिंह काबरा, अनन्या माहेश्वरी, मानसी सागर वानखेडे द्वितीय स्थान हर्षिता माहेश्वरी, शिवांश माहेश्वरी, आरुष गवारिया, तनस्वी जैन तृतीय स्थान यशस्वी सिंह राठौड़, परीक्षित माली, इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार साहिल अजमेरा, देवश्री सुवासिया, प्रभास शर्मा एवं विधि सोनी को प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों की रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल सचिव राजेंद्रकुमार कचौलिया, सहित समस्त टीम ने सभी विजेता रहे बच्चों को बधाई दी। और कहा कि यह पहल बच्चों में प्रकृति प्रेम, रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देती है। फ्लावर शो में आए अतिथियों एवं शहरवासियों ने विद्यालय के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।


Social Plugin