Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

कन्या महाविद्यालय में उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

 

छात्राओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन, कंटेंट क्रिएशन और -कॉमर्स जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ शोभा गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को डिजिटल व्यापार से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। सत्र के दौरान छात्राओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन, कंटेंट क्रिएशन और -कॉमर्स जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कंप्यूटर विशेषज्ञ अनु राठौर एवं शिवानी ओझा द्वारा छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण शर्मा, रीना सालोदिया, नीलम, रेखा चावला, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।