अध्यक्ष श्रीमती समीक्षा विजयवर्गीय, सचिव श्रीमती टीना विजयवर्गीय, एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती सौदामिनी विजयवर्गीय नियुक्त
प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापडिया सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने दिलाई पूरे समूह को साथ काम करने के लिए शपथ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की 47वीं शाखा "के रूप में सृजन शाखा का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष के रूप में श्रीमती समीक्षा विजयवर्गीय, सचिव श्रीमती टीना विजयवर्गीय, एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती सौदामिनी विजयवर्गीय को नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापडिया, प्रदेश सचिव संगीता काबरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मंजू काबरा, प्रदेश शाखा विस्तार शोभा खंडेलवाल ने पूरे समूह को साथ काम करने के लिए शपथ दिलाई। इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष समीक्षा विजयवर्गीय की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी सदस्यों को हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया। सृजन परिवार की निरंतर बढ़ती ऊँचाइयों में आज एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। भीलवाड़ा में 25वीं नई शाखा के सफल गठन पर समिति सशक्तिकरण प्रमुख शोभा खंडेलवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उनके निष्ठावान नेतृत्व, अथक प्रयासों और संगठन के प्रति अटूट समर्पण के फलस्वरूप आज राजस्थान प्रदेश में सृजन परिवार की शाखाएँ 22 से बढ़कर 47 तक पहुँच चुकी हैं। उनकी कार्यकुशलता हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। भीलवाड़ा के मारवाड़ी प्रथम शाखा के अध्यक्ष मधु लढा, सचिव अनुपमा मंत्री द्वारा सभी प्रधारें हुए अतिथियों व प्रदाधिकारीयों का स्वागत किया। तथा इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर भीलवाड़ा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा विजयवर्गीय, मीनाक्षी विजयवर्गीय, श्रीमती विजयवर्गीय, स्नेहलता विजयवर्गीय, नीलम तोषनीवाल, कल्पना, नेहा, रानू विजयवर्गीय, चंद्रा भट्ट सहित अनेक गणमान्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।


Social Plugin